उद्योग चैंबर फिक्की ने अर्थशास्त्री और पत्रकार संजय बारू को अपना नया महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की है। यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी गई, जिसमें बताया गया कि वे 1 सितंबर से अपना पदभार संभालेंगे।
वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं।
फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा, 'ए. दीदार सिंह फिक्की के महासचिव के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने ही वाले हैं। वे सरकार के सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद फिक्की में शामिल हुए थे। फिक्की की समिति ने उनकी जगह पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और पत्रकार संजय बारू को महासचिव के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है। वे 1 सितंबर से अपना पदभार संभालेंगे।'
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार बोले- '2019 में भी मोदी ही बनेंगे पीएम, उन्हें हराने की क्षमता किसी में नहीं'
पटेल ने कहा कि दीदार सिंह 1 सितंबर से फिक्की अध्यक्ष के प्रधान सलाहकार होंगे। बारू ने कई किताबें लिखीं है, जिसमें मनमोहन सिह के मीडिया सलाहकार के रूप में उनके कार्यकाल का एक संस्मरण भी शामिल है, जिसका नाम 'द एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर' है।
HIGHLIGHTS
- उद्योग चैंबर फिक्की ने अर्थशास्त्री और पत्रकार संजय बारू को अपना नया महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की है
- वे 1 सितंबर से अपना पदभार संभालेंगे
- संजय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं
Source : IANS