भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
लगातार छठें दिन की गिरावट के साथ जहां सेंसेक्स 33,000 के नीचे फिसल गया वहीं निफ्टी 10,200 के अहम सपोर्ट को तोड़ते हुए 10,154.20 पर बंद हुआ।
29 जनवरी 2018 के रिकॉर्ज हाई के बाद से सेंसेक्स में अब तक 3000 से अधिक अंकों की गिरावट आ चुकी है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है।
29 जनवरी को सेंसेक्स 36,443 के स्तर पर था, जो बुधवार के कारोबार के बाद 30,000 के स्तर तक आ चुका है।
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की गिरावट आई थी और निवेशकों को करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा था।
वैश्विक और घरेलू चिंताओं की वजह से बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में जहां 250 से अधिक अंकों की गिरावट आई वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में करीब एक फीसदी की गिरावट आई।
बुधवार को सेंसेक्स 284.11 अंक टूटकर 33,033 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 84.55 अंक नीचे फिसलकर 10,154.20 अंक पर बंद हुआ।
मंगलवार को जहां शेयर बाजार बैंकिंग शेयरों में आई गिरावट की वजह से दबाव में रहा वहीं बुधवार को अडानी समूह के शेयरों में हुई जबरदस्त बिकवाली के साथ बैंकिंग शेयरों की लगातार दूसरे दिन हुई पिटाई ने बाजार को चाल को बिगाड़ कर रख दिया।
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के अडानी समूह पर करीब 72,000 करोड़ रुपये के एनपीए का आरोप लगाए जाने के बाद समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के काउंटर पर बिकवाली का दबाव दिखा।
वहीं अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली ने भी सेंसेक्स और निफ्टी को कमजोर किया। रिलायंस इंफ्रा के शेयर जहां करीब 6 फीसदी तक टूट गए वहीं रिलायंस पावर को भी 5.21 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा।
सेंसेक्स में सबसे अधिक नुकसान अडानी पोर्ट्स के शेयरों को हुआ। कंपनी का शेयर करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ 379.85 अंक पर बंद हुआ। समूह के अन्य शेयर मतलब अडानी पावर जहां 7.28 फीसदी की गिरावट के साथ 27.40 रुपये पर बंद हुआ वहीं अडानी एंटरटेनमेंट के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई।
वहीं दूसरे दिन भी बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हुई।
एसबीआई, आईसीआईसीआई, पंजाब नैशनल बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
HIGHLIGHTS
- भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है
- लगातार छठें दिन की गिरावट के साथ सेंसेक्स 33,000 के नीचे फिसल गया वहीं निफ्टी 10,200 के अहम सपोर्ट को तोड़ते हुए 10,154.20 पर बंद हुआ
- 29 जनवरी 2018 के रिकॉर्ज हाई के बाद से सेंसेक्स में अब तक 3000 से अधिक अंकों की गिरावट आ चुकी है, जो फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है
Source : News Nation Bureau