पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट का दौर शुक्रवार को 15वें दिन भी जारी है. दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 40 पैसे की गिरावट के साथ 70.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जबकि डीजल 41 पैसे की गिरावट के साथ 65.55 पैसे पर पहुंच गया है. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 71.32 प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 65.96 रुपये प्रति लीटर था.
आइए एक नज़र डालते हैं अन्य तीन महानगरों पर. मुंबई में आज पेट्रोल का रेट 76.50 रुपये/लीटर है जबकि डीजल का रेट 68.59 रुपये/लीटर है. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल का रेट 73.57 रुपये/लीटर है जबकि डीजल का रेट 69.19 रुपये/लीटर है.
और पढ़ें- गड्ढ़े की वजह से होने वाली मौत पर SC ने जताई चिंता, कहा- शायद सीमा पर भी नहीं मरते इतने लोग
अब आख़िर में एक नज़र डालते हैं कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दामों पर. यहां पर आज पेट्रोल का रेट 76.89 रुपये/लीटर है जबकि डीजल का रेट 72.97 रुपये/लीटर है.
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे पेट्रोल और डीजल में आगे भी राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है. ब्रेंट क्रूड का भाव अब तक 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है.
ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शुक्रवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.64 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 51.76 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर भी कच्चे तेल में भारी गिरावट आई।
एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वायदा गुरुवार को 192 रुपये यानी 5.05 फीसदी लुढ़ककर 3,610 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ।
Source : News Nation Bureau