Advertisment

Gautam Adani की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा, विश्व के अमीरों में चौथे पायदान पर कायम

Gautam Adani Latest News: बीते सोमवार को ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 124 बिलियन डॉलर अपडेट हुई है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 92.2 बिलियन डॉलर अपडेट हुई है

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gautam Adani Latest News

Gautam Adani Latest News( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

Gautam Adani Latest News: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. गौतम अडानी की संपत्ति में हुए इजाफे की बदौलत वे अब विश्व के चौथे अमीर शख्स बन गए हैं. बीते सोमवार को ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 124 बिलियन डॉलर अपडेट हुई है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 92.2 बिलियन डॉलर अपडेट हुई है. मुकेश अंबानी विश्व के अमीरों में 11वें स्थान पर बने हुए हैं. 

गौतम अडानी की संपत्ति में 1 दिन में रिकॉर्ड हुआ इतना उछाल
अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में 1 दिन में 5.20 बिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है. गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति बीते महीने 31 जुलाई को 118 बिलियन डॉलर रिकॉर्ड हुई थी, वहीं 1 अगस्त को गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति 124 बिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गई. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में बीते एक दिन में 2.63 बिलियन डॉलर का ही इजाफा रहा. बीते महीने 31 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 89.6 बिलियन डॉलर रिकॉर्ड की गई थी.

ये भी पढ़ेंः जुलाई में हुए 6 अरब UPI Transaction, टूटे पुराने रिकॉर्ड 

260 बिलियन डॉलर के साथ एलन मस्क लिस्ट में टॉप पर
दुनिया के अमीर शख्स के नाम पर अभी भी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का ही नाम  आता है. एलन मस्क की संपत्ति बीते सोमवार को 260 बिलियन डॉलर रिकॉर्ड की गई. वहीं आपको जान कर हैरानी होगी कि एलन की संपत्ति में बीते महीने 29 जुलाई से कोई बदलाव नहीं रिकॉर्ड  हुआ है. एलन मस्क की संपत्ति में आखिरी बार बदलाव 28 जुलाई को दर्ज किया गया था. 28 जुलाई को एलन मस्क की संपत्ति 248 बिलियन डॉलर रिकॉर्ड हुई थी. विश्व के अमीरों में एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 159 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ दूसरे पायदान पर खड़े हैं. जबकि LVMH के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट 148 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ तीसरी रैंक पर हैं. पांचवे पायदान पर 117 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ बिल गेट्स का नाम अपडेट हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • गौतम अडानी की संपत्ति 1 दिन में 5.20 बिलियन डॉलर बढ़ी
  • एलन मस्क की संपत्ति में 28 जुलाई को दर्ज हुआ था बदलाव
Elon Musk wealth gautam adani net worth gautam adani latest news Mukesh Ambani News gautam adani news Elon Musk net worth gautam adani rank
Advertisment
Advertisment