Sensex Open Today 13th Dec 2019: मजबूत विदेशी संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ था. जोरदार लिवाली से सेंसेक्स करीब 350 प्वाइंट उछला और निफ्टी भी 12,000 के ऊपर खुलने के बाद तेजी के साथ कारोबार करते हुए देखा गया. बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक करार को लेकर सकारात्मक प्रगति से वैश्विक बाजारों में तेजी आने से भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार की इस स्कीम में सुरक्षा के साथ होगी मोटी इनकम
सेंसेक्स सुबह 11 बजे करीब 350 अंक यानी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 40,900 के ऊपर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी करीब 86 अंक यानी आधा फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 12,050 के ऊपर बना हुआ था.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए बनाया रोडमैप
173 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र के मुकाबले 173.11 अंकों की मजबूती के साथ 40,754.82 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी पिछले सत्र के मुकाबले 54.6 अंक की बढ़त के साथ 12,026.40 पर खुला.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज भारी उठापटक की आशंका, जानिए आज के लिए रणनीति
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में यस बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, SBI, टाटा स्टील, TCS, मारूति सुजूकी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन, HDFC, विप्रो, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस, NTPC, रिलायंस और गेल मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में डॉ रेड्डीज लैब्स, भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, जी इंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, BPCL, ब्रिटानिया, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स कमजोरी के साथ कारोबार हुआ. (इनपुट आईएएनएस)
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 13 Dec 2019: 2 दिन में 12 पैसे सस्ता हो गया पेट्रोल, देखें आज के ताज़ा रेट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 173.11 अंकों की मजबूती के साथ 40,754.82 पर खुला
- निफ्टी (Nifty) भी पिछले सत्र के मुकाबले 54.6 अंक की बढ़त के साथ 12,026.40 पर खुला
- सेंसेक्स में सुबह 11 बजे करीब 350 अंक की तेजी के साथ 40,900 के ऊपर कारोबार
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो