गोदरेज एप्लायंसेज (Godrej Appliances) ने सोमवार को कहा कि अगले दो से तीन साल में वह अपनी सालाना उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये 700 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी की योजना 2022 तक विभिन्न सामानों और उपकरणों का उत्पादन 19 लाख इकाई बढ़ाकर 65 लाख इकाई सालाना तक पहुंचाने की योजना है. घरेलू उपयोग के सामान बनाने वाली इस कंपनी की योजना अपने उपकरणों में नई तकनीक अपनाने की भी है. इसके साथ ही कंपनी अपने उत्पादन प्रक्रिया को सुगठित भी बनायेगी.
यह भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था दूसरी छमाही में रह सकती है सुस्त, दुनिया के इस बड़े बैंक ने जताया अनुमान
6 साल में 1,100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा निवेश
गोदरज एण्ड बायस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की इस इकाई ने कहा कि वर्ष 2022 तक गोदरज एप्लायंसेज 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की पूरी तैयारी में है. इस नये आंकड़े के साथ क्षमता और प्रौद्योगिकी विस्तार के क्षेत्र में गोदरेज एप्लायंसेज का कुल निवेश छह साल की अवधि में 1,100 करोड़ रुपये तक पहुंच जायेगा. कंपनी ने कहा है कि इस निवेश के साथ उसके शिरवाल और मोहाली संयंत्रों में वाशिंग मशीन विनिर्माण की मौजूदा क्षमता को दुगुना किया जा सकेगा. कंपनी के इन संयंत्रों में आटोमेटिक और सेमी- आटोमेटिक मशीनें बनतीं हैं. रेफ्रीजिरेटर श्रेणी में भी कंपनी की अपनी उत्पादन क्षमता को 33 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है.