Advertisment

त्योहारी सीजन से पहले बढ़े Gold और Silver के दाम, कारोबारी खुश

त्योहारी मांग (festive demand) जोर पकड़ने से पहले ही घरेलू सराफा बाजार (bullion market) में तेजी का माहौल बन गया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
त्योहारी सीजन से पहले बढ़े Gold और Silver के दाम, कारोबारी खुश

Gold and silver rate

Advertisment

त्योहारी मांग (festive demand) जोर पकड़ने से पहले ही घरेलू सराफा बाजार (bullion market) में तेजी का माहौल बन गया है. इस सप्ताह सोने (Gold) और चांदी (Silver) में तेजी का रुझान देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी महंगी धातुओं में आई मजबूती से घरेलू वायदा बाजार को सपोर्ट मिला.

बाजार के जानकार बताते हैं कि अभी पितृपक्ष चलने के कारण सराफा बाजार में खरीदारी ज्यादा नहीं है, मगर अगले सप्ताह पितृपक्ष समाप्त होने के बाद दुर्गा पूजा आरंभ होगी और आगे धनतेरस आने वाला है, जब देश में सबसे ज्यादा सोने और चांदी की खरीदारी होती है. ऐसे में त्योहारी मांग जोर पकड़ने से पहले सोने और चांदी में आई तेजी से आगे सकारात्मक रुझान बना रहेगा.

दिल्ली में शुक्रवार को 24 कैरट सोने का भाव 32,320 रुपए प्रति दस ग्राम था, जो उससे पिछले सत्र के मुकाबले 140 रुपए ज्यादा था. वहीं 22 कैरट सोने का भाव 32,170 रुपए प्रति दस ग्राम था.

मुंबई सराफा बाजार में 24 कैरट का सोना 145 रुपए की बढ़त के साथ 32,330 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, जबकि 22 कैरट सोने का भाव 32,180 रुपए प्रति दस ग्राम था. दिल्ली में शुक्रवार को चांदी 39,650 रुपए प्रति किलो और मुंबई में 39,685 रुपए प्रति किलो थी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का दिसंबर वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 228 रुपए यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 31,645 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी का दिसंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 300 रुपए यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 39,271 पर बंद हुआ. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना तकरीबन छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर चला गया.

वायदा बाजार कॉमेक्स पर शुक्रवार को सोने का दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले चार डॉलर यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 1,205.60 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान 1,209.80 डॉलर तक का उछाल आया, जो तकरीबन छह सप्ताह का उच्चतम स्तर है. एक ट्रॉय औंस 31.1 ग्राम के समतुल्य होता है.

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई कमजोरी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं को सपोर्ट मिला, जिससे घरेलू बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी में तेजी का रुझान है.

अजय केडिया ने कहा कि आगे त्योहारी मांग जोर पकड़ने पर सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी आने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में अस्थिरता का माहौल बनने से महंगी धातुओं में निवेश के प्रति लोगों का रुझान बनता दिख रहा है.

Source : IANS

durga-puja Gold MCX Multi Commodity Exchange silver Dhanteras Bullion Market Festive Demand gains bullish
Advertisment
Advertisment
Advertisment