आज यानि शुक्रवार (21 जून) को गोल्ड पॉलिसी के ऊपर बड़ी खबर आ सकती है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोल्ड पॉलिसी के ऊपर आज बैठक करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी फाइनेंस मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में गोल्ड पॉलिसी पर चर्चा होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री पहली बार गोल्ड पॉलिसी पर बैठक कर रहे हैं. वित्त मंत्रालय ने गोल्ड पॉलिसी को लेकर ड्राफ्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को मिल सकता है बड़ा तोहफा, आज है जीएसटी काउंसिल की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं सहमति
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सहमति मिलने के बाद अगले महीने 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट में केंद्र सरकार गोल्ड पॉलिसी की घोषणा कर सकती है. सरकार की योजना सोने को एक वित्तीय संपदा के तौर पर विकसित करने की है. सरकार चाहती है कि लोगों के घरों में रखे हुए सोने को सिस्टम में लाएं ताकि उसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो सके.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2019: कमाई के मामले में कई सेक्टर से आगे निकला योग, हो रही लाखों करोड़ रुपये की इनकम
सरकार की ये है प्रमुख रणनीति
- गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम को ज्यादा आकर्षक बनाने की योजना, जिससे घर में रखा सोना बैंकों में आ सके
- ज्वैलरी सेक्टर को संगठित क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की योजना
यह भी पढ़ें: आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने के स्पष्ट संकेत, RBI गवर्नर का बड़ा बयान
- सरकार की ज्वैलरी सेक्टर के लिए गोल्ड बोर्ड बनाने का प्रस्ताव
- ज्वैलरी एक्सपोर्ट कंपनियों को टैक्स इन्सेंटिव देने का प्रस्ताव
- MEIS स्कीम में 3-5 फीसदी तक ड्यूटी में मिलती है रियायत, ज्वैलरी सेक्टर को शामिल करने का प्रस्ताव
HIGHLIGHTS
- गोल्ड पॉलिसी पर नरेंद्र मोदी की फाइनेंस मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज बैठक
- नरेंद्र मोदी से सहमति मिलने के बाद 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट में गोल्ड पॉलिसी की घोषणा संभव
- सरकार लोगों के घरों में रखे सोने को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए सिस्टम में लाना चाहती है