Gold Price Today: एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजो से शेयर बाजार में जहां हरियाली देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को देश के ज्यादातर शहरों और वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हाजिर बाजार में सोने में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. वहीं चांदी में भी 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. जानकारों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उछाल की वजह से सोने और चांदी में गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: Exit Poll Impact 2019: शेयर मार्केट के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 3.84 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई
किस शहर में क्या है सोने-चांदी का भाव - Gold-Silver Price In Cities
सोमवार को दिल्ली (Delhi Gold) और चेन्नई (Kolkata) हाजिर बाजार में सोना क्रमश: करीब 320 रुपये प्रति दस ग्राम और 340 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर क्रमश: 32,455 रुपये प्रति 10 ग्राम और 32,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मुंबई, जयपुर और कोलकाता में सोना क्रमश: 425 रुपये, 425 रुपये और 435 रुपये प्रति दस ग्राम लुढ़ककर क्रमश: 32,385 रुपये, 32,390 रुपये, 32,465 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया है. अहमदाबाद में सोने का भाव 32,410 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में पैसे कमाने की इच्छा है तो जान लें क्या होता है डीमैट अकाउंट (Demat Account)
सोमवार को ही दिल्ली और मुंबई में चांदी में क्रमश: 400 रुपये प्रति किलो और 255 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली. दिल्ली और मुंबई में चांदी का भाव क्रमश: 37,100 रुपये प्रति किलो और 37,165 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. चेन्नई में चांदी का भाव 37,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. 995-24 कैरेट (स्टैंडर्ड) की शुद्धता वाले सोने के भाव में 3 फीसदी का जीएसटी (GST) शामिल है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: एग्जिट पोल (Exit Poll) का असर, रुपया जोरदार तेजी के साथ खुला
वायदा बाजार में क्या है सोने-चांदी का हाल - Gold-Silver Futures Market
सोमवार को दिन के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना जून वायदा में करीब 400 रुपये की गिरावट के साथ 31,397 रुपये के करीब कारोबार करते हुए देखा गया. वहीं चांदी जुलाई वायदा में 450 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 36,100 रुपये दर्ज की गई.
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. उनका कहना है कि MCX पर सोने और चांदी में ज्यादा गिरावट के आसार कम हैं. उनका कहना है कि अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते विवाद की वजह से लॉन्ग टर्म में सोने की कीमतों में जोरदार रिकवरी की संभावना है. अजय का कहना है कि आज के वायदा कारोबार में MCX पर सोने में 31,280 रुपये का सपोर्ट है, जबकि 31,720 रुपये का रेसिस्टेंस है. चांदी का सपोर्ट 35,600 रुपये और रेसिस्टेंस 36,800 रुपये है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना: 18 लाख से अधिक लोग करा चुके हैं 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, आप भी उठाएं फायदा
अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ा
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि अगर ईरान अमेरिका के साथ युद्ध लड़ता है तो आधिकारिक तौर पर उसका अंत हो जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान लड़ना ही चाहता है तो यह उसका आधिकारिक तौर पर अंत होगा.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सोमवार को हाजिर और वायदा बाजार में सोना 400 रुपये से ज्यादा लुढ़का
- MCX पर सोना करीब 400 रुपये की गिरावट के साथ 31,397 रुपये के करीब
- अमेरिका और ईरान के बीच तनाव से सोने-चांदी में ज्यादा गिरावट के आसार कम
Source : Dhirendra Kumar