मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 45 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 300 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 40950, नीचे में 40875 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 47250 एवं नीचे में 46975 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे. सोना 40925 रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी 47225 रुपये प्रति किलोग्राम चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग है.
यह भी पढ़ें- Budget 2020: पिछली बार निर्मला सीतारमण ने बही-खाता पेश किया था तो इस बार क्या होगा नया नाम
स्थानीय खाद्य तेल बाजार अन्य खाद्यों की कीमतें
स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को मूंगफली तेल के भाव में 20 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. पाम तेल 10 रुपये और कपास्या तेल पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की भाव कमी लिए रहा. तिलहन सरसों 3700 से 3750 रायडा 3850 से 3900 सोयाबीन 3950 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल. तेल मूंगफली तेल इंदौर 1150 से 1160, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 870 से 875, सोयाबीन साल्वेंट 835 से 840, पाम तेल 875 से 880 रुपये प्रति 10 किलोग्राम.
पशु आहार कपास्या खली इंदौर 1275, देवास 1275 उज्जैन 1275, खंडवा 1250, बुरहानपुर 1250, अकोला 1925 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी. कपास्या तेल कपास्या तेल इंदौर 780 से 785, महाराष्ट्र 780 से 785 रुपये तथा गुजरात 790 से 795 रुपये प्रति 10 किलोग्राम.
Source : Bhasha