Advertisment

Google ने Jio Platforms में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये का भुगतान किया

गूगल (Google) का परिचालन अमेरिकी कंपनी अल्फाबेट इंक करती है. इस सौदे के साथ अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी का किसी भारतीय कंपनी में अबतक का सबसे बड़ा निवेश है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Google

गूगल (Google) ( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

गूगल (Google) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (Reliance Industries-RIL) की डिजिटल अनुषंगी जियो प्लेटफार्म्स (Jio Platforms) में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में 33,737 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. इसके साथ कंपनी फेसबुक जैसी वैश्विक निवेशकों की सूची में शामिल हो गयी है. उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी ने यह जानकारी दी है. गूगल का परिचालन अमेरिकी कंपनी अल्फाबेट इंक करती है. इस सौदे के साथ अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी का किसी भारतीय कंपनी में अबतक का सबसे बड़ा निवेश है.

यह भी पढ़ें: RBI ने मुत्थूट फाइनेंस की IDBI म्यूचुअल फंड अधिग्रहण योजना को किया खारिज

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केवल 11 सप्ताह में 13 वित्तीय और रणनीतिक निवेशकों को जियो प्लेटफार्म्स की कुल मिला कर 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी. इससे कंपनी मार्च 2021 के लक्ष्य से पहले ही शुद्ध रूप से कर्ज को खत्म करने में कामयाब रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सभी जरूरी मंजूरी के बाद कंपनी की अनुषंगी जियो प्लेटफार्म्स को गूगल इंटरनेशनल एलएलसी से 33,737 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है.

यह भी पढ़ें: ट्रेड यूनियनों का दावा, 26 नवंबर की हड़ताल में 25 करोड़ श्रमिक होंगे शामिल

गूगल और जियो प्लेटफार्म्स सस्ता स्मार्टफोन बनाएंगी
गूगूल इंटरनेशनल एलएलसी, गूगल एलएलसी की पूर्ण अनुषंगी है. जियो प्लेटफार्म्स ने इक्विटी शेयर गूगल इंटरनेशनल एलएलसी को आबंटित कर दिया है. इस आबंटन के बाद गूगल इंटरनेशनल एलएलसी की जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है. गूगल और जियो प्लेटफार्म्स सस्ता स्मार्टफोन विकिसत करने के लिये भी गठजोड़ करेगी. दोनों कंपनियों ने जुलाई में यह जानकारी दी थी. जियो प्लेटफार्म्स में दूरसंचार सेवा जियो के अलावा आरआईएल की ब्राडबैंड कनेक्टिविटी, बिग डेटा एनालिटिक्स और कृत्रिम मेधा (एआई) जैसी डिजिटल संपत्तियां शामिल हैं.

Mukesh Ambani Reliance Industries Google मुकेश अंबानी Reliance Jio Platforms Reliance Industries limited रिलायंस इंडस्ट्रीज गूगल RIL Jio Platforms Alphabet Inc जियो प्लेटफार्म्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment