नाल्को के ऑफर फॉर सेल के ज़रिए 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी की तैयारी में है। इसके लिए बुधवार को ही सरकार ने ऑफर ऑर सेल जारी किया है। सार्वजनिक उपक्रम नाल्को में विनिवेश के ज़रिए सरकार करीब 640 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश में है।
कंपनी में फिलहाल सरकार की हिस्सेदारी 74.58 प्रतिशत हैं जिसमें से सरकार 5 फीसदी हिस्सा बेच रही है। यह हिस्सेदारी सरकार 9.66 करोड़ शेयर 67 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेच रही है।
नाल्को के 7.73 करोड़ शेयर संस्थागत निवेशकों के लिये जबकि 1.93 करोड़ शेयर रीटेल निवेशकों के लिए सरकार ने रिज़र्व रखे हैं।
हालांकि ओएफएस के पहले दिन नाल्को के शेयर में गिरावट देखी गई और बुधवार को यह शेयर बाजार की शुरूआती कारोबार में 7 फीसदी तक टूट गया था। नाल्को इस वित्त वर्ष में विनिवेश वाली पहली सरकारी कंपनी बनी है।
4 लाख कंपनियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, रिटर्न न भरने पर आयकर विभाग सख़्त
Source : News Nation Bureau