पेट्रोल और डीज़ल को खरीदने के लिये आपको पेट्रोल पंप नही जाना होगा और आप घर बैठे ही एक क्लिक से पेट्रोल अपने घर पर पा सकेंगे। केंद्र सरकार जल्द ही पेट्रोलियम उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर कहा, 'आईटी और टेलिकॉम सेक्टर में आए तकनीकी विकास को देखते हुए हम जल्द ही पेट्रोल और डीज़ल ऑनलाइन उपलब्ध कराएंगे।'
सरकार का ये कदम डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ाने का लक्ष्य है।
पिछले साल ही सरकार ने कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिये डिजिटल मोड में ट्रांजैक्शन करने पर छूट देने की घोषणा की थी।
जून में ही केंद्र सरकार ने इस योजना के बारे में चर्चा की थी और इसे अमली जामा पहनाने की घोषणा जल्द ही होगी।
और पढ़ें: 'कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूटी, राजनीतिक पहल की जरूरत'
Source : News Nation Bureau