GST Council 44th Meeting: ब्लैक फंगस की दवा हुई टैक्स फ्री, कोरोना वैक्सीन पर लगती रहेगी 5 फीसदी GST

GST Council 44th Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ब्लैक फंगस और कोरोना इलाज से जुड़े उपकरण और दवाइयों पर जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाने को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सिफारिशों को जीएसटी काउंसिल ने स्वीकार कर लिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)( Photo Credit : IANS )

Advertisment

GST Council 44th Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 44वीं बैठक आज यानी 12 जून 2021 को हुई. जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. GST काउंसिल ने मंत्रियों के समूह (GOM) की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ब्लैक फंगस और कोरोना इलाज से जुड़े उपकरण और दवाइयों पर जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाने को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सिफारिशों को जीएसटी काउंसिल ने स्वीकार कर लिया है. जीएसटी काउंसिल ने कोरोना वैक्सीन पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी जारी रखने का फैसला किया है. काउंसिल ने ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों Tocilizumab और Amphotericin B के ऊपर लगने वाली 5 फीसदी जीएसटी को शून्य कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में नहीं आएगी पैसे की दिक्‍कत, SBI दे रहा है सस्‍ता लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

कोविड के इलाज से जुड़े ये प्रोडक्ट्स हो गए सस्ते

जीएसटी काउंसिल ने रेमडिसिविर (Remdesivir) के ऊपर लगने वाली जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन जेनरेटर पर लगने वाली जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. जीएसटी काउंसिल ने वेंटिलेटर, वेंटिलेटर माक्स, कोविड टेस्टिंग किट्स, पल्स ऑक्सीमीटर पर भी जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. वहीं हैंड सैनेटाइजर की जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और टेंपरेचर चेक इक्विपमेंट पर लगने वाली जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है.

बता दें कि 28 मई को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में मास्क, पीपीई किट, टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर और वैक्सीन समेत कोविड-19 से जुड़ी जरूरी वस्तुओं पर GST में राहत देने के लिए मंत्रियों के एक समूह के गठन किया गया था. मंत्रियों के समूह (GOM) ने 7 जून को इसको लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा था कि यूपी सरकार कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर करों में कटौती करने के पक्ष में है. उनका कहना है कि राज्य सरकार जीएसटी काउंसिल के द्वारा लिए गए फैसले को स्वीकार करेगी. बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने GST काउंसिल की पिछली बैठक में कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन सिलेंडर कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, टेस्टिंग किट आदि को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव रखा था. पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल और कई राज्यों ने यही प्रस्ताव रखा, लेकिन बीजेपी के कई वित्त मंत्रियों ने इसका विरोध भी किया था.

HIGHLIGHTS

  • ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की जीएसटी को लेकर की गई सिफारिशों को जीएसटी काउंसिल ने स्वीकार किया
  • रेमडिसिविर (Remdesivir) के ऊपर लगने वाली जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया
fm-nirmala-sitharaman वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण GST Council Meeting gst council जीएसटी काउंसिल मीटिंग GST Council 44th Meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment