Advertisment

आम आदमी को मिल सकता है बड़ा तोहफा, आज है जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक

GST Council Meeting Today: 21 जून यानि शुक्रवार को होने वाली इस 35वें जीएसटी काउंसिल की बैठक में राजस्व बढ़ाने और कर चोरी (Tax Theft) रोकने पर ज्यादा फोकस रहेगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
आम आदमी को मिल सकता है बड़ा तोहफा, आज है जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक

21 जून यानि शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक

Advertisment

GST Council Meeting Today: केंद्र में लगातार दूसरी बार मोदी सरकार (Modi Government) बनने के बाद इस बार पहली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक होने जा रही है. 21 जून यानि शुक्रवार को होने वाली इस 35वें जीएसटी काउंसिल की बैठक में राजस्व बढ़ाने और कर चोरी (Tax Theft) रोकने पर ज्यादा फोकस रहेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण का कार्यकाल भी 30 नवंबर 2020 तक बढ़ाने पर मुहर लगा सकती है.

यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2019: कमाई के मामले में कई सेक्टर से आगे निकला योग, हो रही लाखों करोड़ रुपये की इनकम

जीएसटी काउंसिल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा भी किया जा सकती है. जीएसटी काउंसिल की बैठक के साथ राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक भी होगी जिसमें राज्यों के वित्त मंत्री अपने अपने सुझाव और मांगें रखेंगे. नीचे दिए गए मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे कमजोर होकर खुला, क्रूड कीमतों में उछाल का असर

  • कर राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ कर चोरी रोकने संबंधी कई प्रस्ताव पर चर्चा संभव, सालाना 12 लाख करोड़ के टारगेट को बढ़ाना.
  • हालांकि मई माह में जीएसटी कलेक्शन में 6.67 फीसीद की बढ़ोत्तरी के साथ 100289 करोड़ रुपये हुआ था.
  • अप्रैल में हुए ऑल टाइम हाई 113865 लाख करोड़ रुपये टैक्स कलेक्शन से कम था.
  • राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण(एनएए) का कार्यकाल भी 30 नवंबर 2020 तक बढाने पर मुहर लगा सकती है.
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी दर में कटौती पर चर्चा व फैसला संभव है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने के स्पष्ट संकेत, RBI गवर्नर का बड़ा बयान

  • 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी जीएसटी दर किये जाने पर चर्चा व फैसला संभव है.
  • इससे ई-स्कूटर 5000 रुपये और ई-कार 10 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी.
  • कई उत्पादों पर लगने वाले 28 फीसदी जीएसटी दर में बदलाव संभव.
  • 32 इंच से अधिक आकार के टीवी,एसी और रेफ्रिजरेटर पर जीएसटी दर 28 फीसदी से कम किए जाने पर चर्चा संभव.
  • वाहन उपकरणों पर लगने वाले जीएसटी दर 28 फीसदी से कम किये जाने पर चर्चा संभव.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 21 June: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें आज के पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

जूते-चप्पल भी हो सकते हैं सस्ते
वहीं 1000 रुपये से अधिक कीमत वाले जूते चप्पल पर लगने वाले जीएसटी दर को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने पर चर्चा संभव है 1000 रुपये से नीचे के जूते चप्पल पर फिलहाल 5 फीसदी जीएसटी लगता है. लॉटरी पर लगने वाले जीएसटी पर भी काउंसिल की बैठक में चर्चा लेकिन फैसला होने की संभावना कम है क्योंकि लॉटरी पर बनी जीओएम में भी लॉटरी पर एक जीएसटी दर लगाए जाने पर नहीं बनी है सहमति.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले से 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा

नए टैक्स स्लैब पर फैसला हो सकता है इसे 18 और 12 फीसदी के बीच कोई एक टैक्स स्लैब बनाये जाने पर चर्चा हो. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन की ये पहली जीएसटी बैठक होगी जिसमें वो काउंसिल के साथ 35वीं बैठक में हिस्सा लेंगी.

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार बनने के बाद पहली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक 
  • 21 जून यानि शुक्रवार को होने वाली इस 35वें जीएसटी काउंसिल की बैठक
  • बैठक में राजस्व बढ़ाने और कर चोरी (Tax Theft) रोकने पर ज्यादा फोकस रहेगा
business news in hindi GST GST Return GST Council Meeting goods and services tax GST rate GSTN Gst Council Meeting On 21 June Gst On Sales Gst Law
Advertisment
Advertisment
Advertisment