Advertisment

शेयर बाजार में आते ही छा गया Happiest Minds का शेयर, 100 फीसदी से ज्यादा दिए रिटर्न

आईटी सेवा Happiest Minds के शेयर बीएसई में 351 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 111.14 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. बाद में शेयर के भाव बढ़कर 395 रुपये के स्तर पर जा पहुंचे, जो 137.95 प्रतिशत की उछाल को दर्शाता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
BSE NSE

BSE NSE( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नालॉजीज लिमिटेड (Happiest Minds Technologies) के शेयर (Happiest Minds Share Price) गुरुवार को अपने निर्गम मूल्य 166 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 111 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए. आईटी सेवा कंपनी के शेयर बीएसई में 351 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 111.14 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. बाद में शेयर के भाव बढ़कर 395 रुपये के स्तर पर जा पहुंचे, जो 137.95 प्रतिशत की उछाल को दर्शाता है. एनएसई पर शेयर 350 रुपये के भाव पर खुले, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 110.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: भारत की GDP को लेकर इस ब्रोकरेज हाउस ने जारी किया नया अनुमान

IPO का मिला था 151 गुना सब्सक्रिप्शन
अशोक सूता द्वारा प्रवर्तित हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नालॉजीज के 702 करोड़ रुपये के आईपीओ को लेकर निवेशकों की जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली थी और निर्गम को 151 गुना अभिदान मिला था. बेंगलूरु की इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध हुए हैं.

यह भी पढ़ें: चीनी उद्योग में भारी नकदी संकट से गन्ना किसानों को नहीं मिल पा रहा है बकाया, पढ़ें पूरी खबर

आज 182.21 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था शेयर मार्केट
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 182.21 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,120.64 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.15 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,539.40 के भाव पर खुला है.

share market update Stock Market News Happiest Minds Technologies Happiest Minds Share Happiest Minds Share Price Happiest Minds IPO हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नालॉजीज हैप्पीएस्ट माइंड्स
Advertisment
Advertisment