Advertisment

Happy Birthday Narayana Murthy: एक स्वप्नदर्शी जिन्होंने 10 हजार से बनाई लाखों करोड़ की कंपनी

नारायणमूर्ति (Narayana Murthy) का जन्म कर्नाटक के मैसूर में 20 अगस्त 1946 को हुआ था. एन आर नारायणमूर्ति (N R Narayana Murthy) का आज (मंगलवार-20 अगस्त) 73वां जन्मदिन है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Happy Birthday Narayana Murthy: एक स्वप्नदर्शी जिन्होंने 10 हजार से बनाई लाखों करोड़ की कंपनी

एन आर नारायणमूर्ति (N R Narayana Murthy)- फाइल फोटो

Advertisment

Happy Birthday Narayana Murthy: देश की बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक सदस्य एन आर नारायणमूर्ति (N R Narayana Murthy) का आज (मंगलवार-20 अगस्त) 73वां जन्मदिन है. नारायणमूर्ति (Narayana Murthy) का जन्म कर्नाटक के मैसूर में 20 अगस्त 1946 को हुआ था. बता दें कि इंफोसिस आज भले ही लाखों करोड़ की कंपनी बन गई है लेकिन क्या आपको पता है कि कभी इसकी शुरुआत उधार के पैसे से हुई थी. नारायण मूर्ति और इंफोसिस की कहानी एक दूसरे के बगैर अधूरी है. आइये इस रिपोर्ट में नारायण मूर्ति और इंफोसिस के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 82 लाख नए ग्राहक जोड़े, वोडाफोन और एयरटेल को लगा झटका

नारायण मूर्ति ने कहां से ली थी शिक्षा
एन आर नारायणमूर्ति (N R Narayana Murthy) ने मैसूर विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और 1969 में आईआईटी कानपुर से मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की शिक्षा हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती दिनों में उनकी शिक्षा का खर्च एक शिक्षक ने वहन किया था.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio: शुरू हुआ JioGigaFiber का रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका

  • पत्नी सुधा, 6 दोस्तों के साथ मिलकर नारायण मूर्ति ने 1981 में इंफोसिस शुरू की
  • कंपनी शुरू करने के लिए नारायण मूर्ति ने पत्नी सुधा से 10 हजार रुपये उधार लिए थे
  • शुरुआत नारायण मूर्ति का घर कंपनी का हेडऑफिस बना, लेकिन 1983 में हेडऑफिस बेंगलुरू हो गया
  • इंफोसिस को 14 जून 1993 को बॉम्बे शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की पहली आईटी कंपनी का रुतबा हासिल हुआ
  • 1977 में नारायण मूर्ति को मुंबई में पटनी कंप्यूटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया
  • 1999 में नैस्डेक स्टॉक एक्सचेंज में इंफोसिस की लिस्टिंग हुई थी. नैस्डेक में लिस्ट होने वाली इंफोसिस को पहली कंपनी होने का रुतबा मिला
  • 2002 से 2011 तक नारायण मूर्ति इंफोसिस के चेयरमैन पद पर रहे. इसके अलावा उन्होंने 21 साल तक कंपनी के CEO का पद भी संभाला
  • एन आर नारायणमूर्ति (N R Narayana Murthy) ने 2011 में कंपनी से रिटायर हो गए थे
  • नारायणमूर्ति पद्म श्री, पद्म विभूषण और ऑफिसर ऑफ द लेजियन ऑफ ऑनर (फ्रांस सरकार) से सम्मानित हो चुके हैं.

New Delhi NR Narayana Murthy Infosys IT Company Narayana Murthy Birthday Indian Business Man
Advertisment
Advertisment