मुकेश अंबानी की Reliance या TATA नहीं, मार्केट कैप में ये है देश का सबसे बड़ा समूह

HDFC ग्रुप ने TATA ग्रुप को मार्केट कैप में पीछे छोड़कर देश की नंबर एक समूह बन गया है. HDFC ग्रुप का Market Cap 11.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मुकेश अंबानी की Reliance या TATA नहीं, मार्केट कैप में ये है देश का सबसे बड़ा समूह

HDFC ग्रुप का मार्केट कैप 11.52 लाख करोड़ हुआ

Advertisment

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) या टाटा समूह (TATA Group) नहीं, देश का सबसे बड़ा ग्रुप HDFC है. शेयर बाजार में लिस्टेड HDFC ग्रुप मार्केट कैप (Market Cap) के लिहाज से अब देश का सबसे बड़ा ग्रुप बन गया है. दरअसल, एचडीएफसी समूह (HDFC Group) ने मंगलवार के कारोबार में भारत का सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप का रुतबा हासिल कर लिया है. HDFC ने यह मुकाम टाटा ग्रुप को पीछे छोड़कर हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: एक्जिट पोल (Exit Poll) पर उद्योग जगत की चुप्पी, कर रहे नतीजों का इंतजार

5 साल में 1.5 गुना बढ़ा HDFC ग्रुप का मार्केट कैप
आंकड़ों के मुताबिक HDFC ग्रुप की सूचीबद्ध पांच कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (Market Cap) 21 मई को 11.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वहीं टाटा ग्रुप (Tata Group) का मार्केट कैप 11.42 लाख करोड़ रुपये है. बीते 5 साल में HDFC ग्रुप का मार्केट कैप करीब 1.5 गुना बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: Term Insurance: सिर्फ 2 सिगरेट की कीमत पर मिल जाएगा बीमा, बस इन बातों का रखें ध्यान

5 साल में Tata Group का प्रदर्शन

मई 2014    7 लाख करोड़ रुपये  
मई 2019 11.42 लाख करोड़ रुपये
रिटर्न  63%

5 साल में HDFC Group का प्रदर्शन

मई 2014  4.73 लाख करोड़ रुपये 
मई 2019  11.52 लाख करोड़ रुपये 
रिटर्न  143%

5 साल में ग्रुप के दिग्गजों का प्रदर्शन 

कंपनी   रिटर्न मौजूदा मार्केट कैप 
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 99% 8 लाख करोड़ 
टाइटन (Titan) 300% 1.09 लाख करोड़ 
टाटा मोटर्स (Tata Motors) -58%  52,400 करोड़ रुपये
एचडीएफसी (HDFC) 147%  3.75 लाख करोड़ रुपये
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 207%  6.65 लाख करोड़ रुपये

HIGHLIGHTS

  • HDFC ग्रुप का मार्केट कैप 11.52 लाख करोड़ रुपये हो गया
  • टाटा ग्रुप (Tata Group) का मार्केट कैप 11.42 लाख करोड़ रुपये
  • बीते 5 साल में HDFC ग्रुप का मार्केट कैप करीब 1.5 गुना बढ़ा है

Source : Dhirendra Kumar

Lok Sabha Elections nifty sensex share market BSE Tata Group markets Market Today election results 2019 Market Capitalisation Lok Sabha Chunav Results 2019 HDFC group HDFC group m-cap Tata group m-cap market valuation Share Bazaar Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment