एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) 1,336 करोड़ रुपये में अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में अपोलो समूह की पूरी 50.8 फीसदी की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने बुधवार को इस बाबत की घोषणा की. एचडीएफसी और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने दिन में इस संबंध में निर्णायक करार को मंजूरी प्रदान की, जिसके तहत एचडीएफसी अपोलो ग्रुप की 50.8 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बजट में मिल सकता है ये बड़ा लाभ
एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में होगा विलय
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अपोलो की हिस्सेदारी के लिए 1,336 करोड़ रुपये और कुछ कर्मचारियों की 0.4 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 10.84 करोड़ रुपये का यह सौदा विनियामक की मंजूरी के अधीन है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 20 June: 3 दिन बाद घटे डीजल के रेट, फटाफट चेक करें नए भाव
एचडीएफसी द्वारा शेयरों के अधिग्रहण के बाद अपोलो म्यूनिख का विलय इसकी साधारण बीमा अनुषंगी कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ हो जाएगा, जोकि अभी विनियामक, शेयरधारकों व अन्य की मंजूरी के अधीन है.