एचडीएफसी बैंक विदेशी निवेशकों से जुटाएगा 11000 करोड़ रुपये

कंपनी के मुताबिक, तरजीही आवंटन के माध्यम से कुल पूंजीगत निवेश 11,104 करोड़ रुपये हो जाएगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
एचडीएफसी बैंक विदेशी निवेशकों से जुटाएगा 11000 करोड़ रुपये

विदेशी निवेशकों से रुपये जुटाएगी एचडीएफसी

Advertisment

हाउसिंग फाइनेंस की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसकी योजना वैश्विक निवेशकों को शेयरों के तरजीही आवंटन से 11,000 करोड़ रुपये (1.7 अरब डॉलर) जुटाने की है, जिसमें वेवरली, प्रेमजी इन्वेस्ट, कारमिगनैक समूह और सिल्वरव्यू इन्वेस्ट समेत अन्य वैश्विक निवेशक शामिल हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'निगम के निदेशकों की समिति ने तरजीही आवंटन और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंसस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के संयोजन के जरिए इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है, जिसकी रकम 13,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी। हालांकि शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन है, जो डाक मतपत्र के माध्यम से मंजूरी देंगे।'

कंपनी के मुताबिक, तरजीही आवंटन के माध्यम से कुल पूंजीगत निवेश 11,104 करोड़ रुपये हो जाएगा। 

बयान में कहा गया है कि निदेशकों की समिति ने क्यूआईपी आधार पर भी इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी, जो 1,896 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।

IDFC बैंक और कैपिटल फर्स्ट का होगा विलय, 1 अप्रैल 2018 से होंगे एक

Source : IANS

kkr HDFC Bank HDFC GIC
Advertisment
Advertisment
Advertisment