Advertisment

जुकरबर्ग की सुरक्षा पर इतनी रकम खर्च करता है Facebook, सुनकर चौंक जाएंगे

फेसबुक ने मार्क जुकरबर्ग की निजी सुरक्षा पर पिछले साल करीब 2 करोड़ डॉलर खर्च किया है. यह रकम 2016 में खर्च किए रकम के चार गुना से ज्यादा है

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
जुकरबर्ग की सुरक्षा पर इतनी रकम खर्च करता है Facebook, सुनकर चौंक जाएंगे

फाइल फोटो

Advertisment

फेसबुक (Facebook) ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की निजी सुरक्षा पर पिछले साल करीब 2 करोड़ डॉलर खर्च किया है. यह रकम 2016 में खर्च किए रकम के चार गुना से ज्यादा है. सीएनईटी के रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सचेंज कमिशन (SEC) में शुक्रवार को फाइलिंग के दौरान फेसबुक ने कहा कि कंपनी ने निजी विमान पर कुल 26 लाख डॉलर खर्च हुए हैं, जो पिछले साल खर्च हुए रकम से 15 लाख डॉलर ज्यादा हैं.

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: सैंपल फ्लैट देखने के लिए मेट्रो स्टेशन से शटल सेवा

चार्टर कंपनियों को मिलने वाले विमान के इस खर्च में सवारी फीस, ईंधन, क्रू और कैटरिंग का खर्च भी शामिल है. फेसबुक पर डाटा चोरी और चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप के बाद मार्क की सुरक्षा की रकम में बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमारी कंपनी की पारदर्शिता की वजह से मुआवजा और संचालन समिति ने संस्थापक जुकरबर्ग के पद और उनके खतरे के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए पूरी सुरक्षा योजना लागू की थी.

यह भी पढ़ें: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है

Source : IANS

Facebook mark zuckerberg Airplane Security Safe zuckerberg SEC
Advertisment
Advertisment
Advertisment