Advertisment

Income Tax Return: बिना CA या Expert के घर बैठे भरे ITR, जानें यहां

इन्कम टैक्स विभाग ने 2023 से 2024 का रिटर्न भरने की डेड लाइन 31 जुलाई 2024 तय की है. चलिए आपको आईटी आरभरने का आसान तरीका बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप बिना सीए या एक्स्पर्ट के घर बैठे ही ये काम चुटकियों में कर सकेंगे.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
income tax return

Income Tax Return

Income Tax Return: हर साल टैक्सपेयर को आईटीआर यानी इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है. ऐसे में उनके पास दो टाइप्स रिजीम होते हैं. पहला ओल्ड टैक्स रिजीम और दूसरा न्यू टेक्स्ट रिजीम इनमे से कोई एक ऑप्शन को चुनना होता है. इस समय आईटीआर भरने का वक्त है. अगर आपने भी पिछली बार गलत टैक्स चुन लिया था और टैक्स बचाने की कोशिश पिछले साल पूरी नहीं हुई तो ये सपना इस बार पूरा हो सकता है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  क्या है भूटानी आलू? अब आपकी रसोई में आएगा नजर...बजट में ऐलान

आपको टैक्स रिटर्न जरूर फाइल करना चाहिए

आपको बता दें कि चाहे आप टैक्स के दायरे में आते हैं या नहीं तब भी आपको टैक्स रिटर्न जरूर फाइल करना चाहिए. इससे कई कामों में काफी फायदा मिलता है और अगर आप नौकरी पेशा हैं तब तो पैसे बचाने के लिए आपको ये जरूर भरना होगा. सभी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को फॉर्म सिस्टम जारी कर दिया है. इन्कम टैक्स विभाग ने 2023 से 2024 का रिटर्न भरने की डेड लाइन 31 जुलाई 2024 तय की है. चलिए आपको आईटी आरभरने का आसान तरीका बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप बिना सीए या एक्स्पर्ट के घर बैठे ही ये काम चुटकियों में कर सकेंगे.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  क्या सांप की आंख में खिंच जाता है हत्यारे का फोटो, क्या कहती है साइंस?

ये है पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले इन्कम टैक्स ई फाइलिंग पोर्टल पर जाएं. अभी फाइलिंग पोर्टल में लॉगिन बटन पर क्लिक करें, अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करें और जारी रखें. बटन पर क्लिक करें. उसके बाद अपना पासवर्ड डाले और लॉगिन बटन पर क्लिक करें. अपने इलेक्ट्रॉनिक खाते में लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर क्लिक कर ले. यहां ई फाइल रिटर्न जमा पर क्लिक करें. टैक्स रिटर्न दाखिल करने और डीटेल भरने के लिए आई टीआर फॉर्म चुने. अपनी सारी डीटेल भर दें. टैक्स बुक कर ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. आधार संख्या और ई हस्ताक्षर का इस्तेमाल करके आईटीआर रिटर्न स्थापित करें. अगर कोई गलती हो उन्हें सुधारें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

how to file income tax return online how to file income tax return income tax return alert Income Tax Return
Advertisment
Advertisment