घटे भाव पर स्टाकिस्टों की मांग निकलने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों में 40 रुपये क्विंटल तक चढ़ गये. सरसों तेल (दादरी) भी 80 रुपये क्विंटल तक ऊंचा बोला गया. सोयाबीन, सीपीओ कांडला और बिनौला (हरियाणा) के भाव भी 150 रुपये क्विंटल तक ऊंचे बोले गये. बाजार सूत्रों के अनुसार गत सप्ताहांत बाजार में मायूसी छाई रही. विभिन्न खाद्य तेलों के भाव नीचे रहे.
यह भी पढ़ें - आपको लगता है कि आयकर अधिकारी आपकी सोशल मीडिया पोस्ट की जासूसी करते हैं तो....
सोमवार को कारोबार की शुरुआत में घटे भाव पर सटोरियों और स्टाकिस्टों की मांग निकलने से तेलों में तेजी का रुख रहा. बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) का भाव 150 रुपये बढ़कर 7,450 रुपये क्विंटल बोला गया. कच्चा पॉम तेल (कांडला) 70 रुपये बढ़कर 5020 रुपये क्विंटल हो गया. आरबीडी पामोलिन में भी 30 रुपये की मजबूती दर्ज की गई. व्यापारिक सूत्रों के मुताबिक घटे भाव पर समर्थन मिलने से सरसों 35- 40 रुपये बढ़कर 3960- 3970 रुपये क्विंटल पर पहुंच गई. मूंगफली दाना 4,750- 4,900 रुपये पर पूर्ववत रहा.
थोक भाव (प्रति क्विंटल) इस प्रकार रहे...
सरसों दाना- 3,960 से 3,970 रुपये
मूंगफली दाना- 4,750 से 4,900 रुपये
वनस्पति घी (15 लीटर टिन)- 950 से 1,200 रुपये
खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,500 रुपये
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,880 से 1,930 रुपये
सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 7,950 रुपये,
सरसों पक्की घानी- 1,275 से 1,575 रुपये (प्रति टन),
सरसों कच्ची घानी- 1,475 से 1,625 रुपये (प्रति टिन)
तिल तेल मिल डिलिवरी- 11,000 से 16,000 रुपये,
सोयाबीन मिल डिलिवरी, दिल्ली- 7,980 रुपये,
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 7,850 रुपये (प्रति क्विन्टल),
सोयाबीन डीगम (कांडला)- 6,930 रुपये,
कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला- 5,020 रुपये,
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,450 रुपये,
पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,300 रुपये,
पामोलीन (कांडला)- 5,650 रुपये,
नारियल तेल- 2,450 - 2,500 रुपये,
अखाद्य तेल- अलसी- 8,900 रुपये,
अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपये
नीम- 8,100 से 8,800 रुपये.
खल: मक्का खल- 3,400 रुपये.
HIGHLIGHTS
- सरसों तेल के दाम में मजबूती
- स्टाकिस्टों की मांग निकलने से तेलों में तेजी का रुख रहा
- कच्चा पॉम तेल (कांडला) 70 रुपये बढ़कर 5020 रुपये क्विंटल