भारतीय ई-कॉमर्स बाजार साल 2022 तक 100 अरब डॉलर से अधिक का होगा, जिसमें वर्तमान स्तर से 25 फीसदी की वृद्धि होगी। एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। पीडब्ल्यूसी और नैसकॉम द्वारा संयुक्त रूप जारी रिपोर्ट - 'ईकॉमर्स में वैश्विक नेतृत्व की तरफ भारत को बढ़ावा देना' में कहा गया है कि इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए देश में ई-कॉमर्स नीति को सुसंगत बनाने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-कॉमर्स खंड में देश में साल 2023 तक 10 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा करने की क्षमता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'अगले पांच साल में 35 अरब डॉलर का भारतीय ई-कॉमर्स बाजार 25 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है और 2022 तक 100 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा।'
इसमें यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन वित्तीय सेवाओं में आने वाले वर्षों में तेज वृद्धि होगी, हालांकि 90 फीसदी ई-कॉमर्स बाजार ई-टेल (इलेक्ट्रॉनिक रिटेल) और ई-ट्रैवल सेवा प्रदाताओं का होगा।
ये भी पढ़ें: Festive Season में रिकॉर्ड बिक्री की तैयारी में Flipkart, स्मार्टफोन उपभोक्ताओं पर खास ध्यान
पीडब्ल्यूसी इंडिया के ग्लोबल टीएमटी टैक्स और इंडिया टेक्नॉलजी सेक्टर लीडर के भागीदार संदीप लड्डा ने कहा, 'इस क्षेत्र में विकास का अगला चरण निर्बाध खरीदारी अनुभव, डिजिटल भरोसा तैयार करने, वॉयस आधारित या संवादात्मक कॉमर्स और स्थानीय कंटेट की इंवेट्री बनाने से होगा।'
Source : IANS