Advertisment

Stock Market News: शेयर बाजार ने बनाया नया कीर्तिमान, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा निफ्टी, मालामाल हुए निवेशक!

भारतीय शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया है. गुरुवार को बाजार में गजब की तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी आज इतिहास बनाते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इंट्राडे के दौरान निफ्टी ने 22,806.20 लेवल को छूआ.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Share Market

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : Social Media)

Share Market News: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया है. गुरुवार को बाजार में गजब की तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी आज इतिहास बनाते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इंट्राडे के दौरान निफ्टी ने 22,806.20 लेवल को छूआ. हालांकि कुछ देर बाद निफ्ट 228.45 अंक की उछाल के साथ 22,826.25 पहुंच गया. ऐसा होते ही निवेशकों का उत्साह डबल हो गया. उनके चेहरे खुशी से खिल गए.

Advertisment

बीते 3 दिन से बाजार में थी सुस्ती

बीते तीन कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में सुस्ती रही, लेकिन गुरुवार को बाजार में तेजी दिख रही है. धीमी शुरुआत के बाद अचानक बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंस (BSE) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में बढ़त देखने को मिली. बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 74,221 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को ये 74,253 पर खुला था. फिर अचानक से सेंसेक्स उछाल भरते हुए दोपहर साढ़े ग्यारह बजे पर ये 444.23 अंक बढ़त के साथ 74,665.29 के स्तर पर कारोबार करने लगा. 

NSE का निफ्टी बढ़त के साथ 22,614 के लेवल पर ऑपन हुआ था. कुछ ही देर में इसमें भी तेजी देखी गई. यह 22,800 लेवल को क्रॉस कर गया. बुधवार को निफ्टी 22,597.80 के लेवल पर बंद हुआ था. सेंसेक्‍स की बात करें तो यह आज दिन के कारोबार के दौरान 74,991.08 पर पहुंच गया है. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी आई है. एक्सिस बैंक ने करीब 4 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 

निफ्टी 50 (Nifty 50) में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की तेजी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में है. उसके बाद एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी है जबकि मिडकैप सेगमेंट में फिर रेलवे स्टॉक्स का जलवा है. RVNL के शेयर में 8 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. 

एनएसई लिस्‍टेड 2,572 शेयरों में से कारोबार हो रहा था, जिसमें से 1,220 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि 1,242 शेयरों में गिरावट जारी है. वहीं 110 शेयर अनचेंज हैं. 101 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 17 शेयर 52 सप्‍ताह के लो पर हैं. 79 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है, जबकि 56 शेयर गिरावट पर हैं. 

Source : News Nation Bureau

Share Market News Stock Market Update Latest Stock Market News
Advertisment
Advertisment