इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर 30 फीसदी लुढ़का, एविएशन शेयर भी 10 फीसदी तक गिरे

बीएसई (BSE) में सकारात्मक शुरुआत के बावजूद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर 29.99 प्रतिशत गिरकर 235.60 पर पहुंच गए, जो इसका एक साल का निचला स्तर है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
IndusInd Bank IndiGo SpiceJet

IndusInd Bank-IndiGo-SpiceJet( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के प्रबंध निदेशक और सीईओ रोमेश सोबती के सेवानिवृत्त होने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआत सत्र के दौरान बैंक के शेयरों (IndusInd Bank Share) में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई (BSE) में सकारात्मक शुरुआत के बावजूद इंडसइंड बैंक के शेयर 29.99 प्रतिशत गिरकर 235.60 पर पहुंच गए, जो इसका एक साल का निचला स्तर है. एनएसई (NSE) पर यह 29.98 प्रतिशत टूटकर 235.55 रुपये पर आ गया.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी केंद्रीय बैंक के राहत उपायों से सेंसेक्स में 1,400 अंकों से अधिक की तेजी

इंडसइंड बैंक में 4.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ

हालांकि, बाद में शेयर ने ज्यादातर शुरुआती नुकसान को कम किया और खबर लिखे जाने तक बीएसई पर यह 4.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 321 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी ने सोमवार को बीएसई को बताया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूर कार्यकाल के अनुसार रोमेश सोबती बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे. कंपनी ने बीएसई को यह भी बताया कि निदेशक मंडल ने सुमंत कथपालिया 24 मार्च, 2020 से अगले तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी सामानों का उत्पादन जारी रखे उद्योग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील

घरेलू उड़ानों को बंद करने के फैसले से विमानन शेयर 10 प्रतिशत तक गिरे

कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय विमानन कंपनियों के सभी घरेलू परिचालन के 25 मार्च से निलंबन की घोषणा के बाद इन कंपनियों के शेयर 10 प्रतिशत तक गिर गए. इंडिगो (IndiGo) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 9.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 765.05 रुपये पर पहुंच गए. ये बीएसई पर उसका एक साल का सबसे निचला स्तर है. स्पाइसजेट (SpiceJet) भी 4.92 प्रतिशत गिरकर 31.85 रुपये पर आ गया। ये भी अपने एक साल के निचले स्तर और निचले सर्किट पर है. विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के चलते 25 मार्च से सभी घरेलू परिचालन निलंबित कर दिए जाएंगे. भारत पहले ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर चुका है.

share market spicejet IndiGo IndusInd Bank IndusInd Bank Share
Advertisment
Advertisment
Advertisment