कंगाल पाकिस्तान में हाहाकार, 6 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची महंगाई

पाकिस्तान के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में महंगाई दर 10.34 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि जून में यह आंकड़ा 8.9 फीसदी थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
कंगाल पाकिस्तान में हाहाकार, 6 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची महंगाई

प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

Advertisment

कंगाल पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है. नए वित्त वर्ष के शुरुआती महीने में पाकिस्तान में महंगाई दर दहाई अंक में पहुंच गई है, जो कि 5 साल 9 महीने में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: PNB ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, FD पर अब मिलेगा इतना ब्याज

जुलाई में महंगाई दर 10.34 फीसदी दर्ज की गई
पाकिस्तान के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में महंगाई दर 10.34 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि जून में यह आंकड़ा 8.9 फीसदी थी. पिछले साल जुलाई के दौरान महंगाई दर 5.84 फीसदी थी. आंकड़ों के मुताबिक 2013 के नवंबर में महंगाई दर दहाई में पहुंची थी. उस दौरान पाकिस्तान में महंगाई दर 10.9 फीसदी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो के झटके से नहीं उबर पाई एयरटेल, मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

वित वर्ष 2019-20 में महंगाई दर के 11 फीसदी से 13 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान
जानकारों के मुताबिक भविष्य में पाकिस्तान में महंगाई और भी बढ़ सकती है. पाकिस्तान सरकार ने वित वर्ष 2019-20 में महंगाई दर के 11 फीसदी से 13 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान जारी किया है. जुलाई में आलू, दालें, अंडे, गुड़, आटा, सब्जियों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. आलू 16.84 फीसदी, अंडा 5.06 फीसदी, दाल 4.5 फीसदी और आटा 3.58 फीसदी महंगा हो गया है. घी, चावल, दूध, टमाटर, चीनी का दाम भी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: अरे ये क्या, देश के इस बड़े बिजनेस मैन ने ली सिर्फ 1 रुपये सैलरी

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेल उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बता दें कि पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने पेट्रोल की कीमत में 5.15 रुपये प्रति लीटर, डीजल के लिए 5.65 रुपये प्रति लीटर और केरोसीन के लिए 5.38 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम 112.68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 117.83 प्रति लीटर हो जाएगा.

pakistan imran-khan CPI inflation Prime Minister Imran Khan Kangaal Pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment