Advertisment

LPG Cylinder Price Hiked: होली से पहले महंगाई का झटका, घरेलू सिलेंडर के दाम इतने बढ़े

मार्च के पहले ही हफ्ते में ही आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. महीने के पहले दिन ही  घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
LPG  cylinder

LPG cylinder( Photo Credit : social media )

LPG Cylinder Price Hiked: मार्च के पहले ही हफ्ते में ही आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब राजधानी में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 1103 रुपये तक पहुंच गए हैं. इसे होली के पहले बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 50 रुपये ज्यादा हो गए हैं. वहीं, 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी में अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये तक होंगे. वहीं घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये तक पहुंच गया. ये दाम आज से ही लागू बताए जा रहे हैं. 

Advertisment

 

घरेलू सिलेंडर के मामले में मुंबई की बात करें तो पहले यहां पर एलपीजी सिलेंडर 1052.50 रुपये में था. अब यहां पर बढ़ी हुई कीमत 1102.5 रुपये तक है. वहीं कोलकाता में पुरानी दर थी 1079 रुपये, ये बढ़कर 1129 रुपये पहुंच गई है. वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां पर पुरानी कीमत 1068.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर  1118.5 रुपये तक पहुंच गई है. 

Advertisment

दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो मुंबई में पहले ये 1721 रुपये में मिलता था, जो अब 2071.5 रुपये तक पहुंच गया. कोलकाता में पुरानी दर 1870 रुपये थी. वहीं नए दरें 2221.5 रुपये हैं. चेन्नई में पहले इसकी कीमत 1917 रुपये थी, अब इसकी कीमत 2268 रुपये तक पहुंच गई है.

 

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 50 रुपये ज्यादा हो गए
  • कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी
  • ये दाम आज से ही लागू बताए जा रहे हैं
commercial cylinder newsnation Commercial LPG cylinder prices domestic cylinder Commercial LPG cylinder LPG cylinder LPG Cylinder prices increased newsnationtv
Advertisment
Advertisment