इन्फोसिस का नया रिकॉर्ड, देश में सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ

इससे पहले Reliance Industries, Tata Consultancy Services Ltd और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) पहले ही यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
infosys

इन्फोसिस का नया रिकॉर्ड( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी (IT) कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने एक दुर्लभ उपलब्धि को हासिल किया है. इन्फोसिस इस उपलब्धि को हासिल करने वाली देश की चौथी कंपनी बनी है. इससे पहले महज तीन कंपनी यहां पहुंची थी. वो उपलब्धि है मार्केट कैप का 7 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच जाना. इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप (Market Cap) 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. इन्फोसिस यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की चौथी कंपनी है. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services Ltd) और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) पहले ही यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

इन्फोसिस (Infosys) का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1658.70 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. इसके बाद में यह 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 1654.10 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 704,495.38 करोड़ रुपये पहुंच गया.  जो एक रिकॉर्ड में तब्दिल हो गया.

इसे भी पढ़ें: बाढ़ की मार से लड़ने के लिए सीएम शिवराज ने मांगी सेना की मदद, शाह से की बात

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी 

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज 1345027.89 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसके बाद नंबर आता है  टीसीएस का, जिसका मार्केट कैप 1214823.96 करोड़ रुपये है. तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है. इसका मार्केट कैप 793554.87 करोड़ रुपये है.

पिछले एक साल में 72 प्रतिशत चढ़ा

बता दें कि इन्फोसिस का शेयर पिछले एक साल में 72 प्रतिशत चढ़ा. वहीं इस साल अभी तक 31.17 प्रतिशत उछल चुका है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद से इस शेयर में 5.18 फीसदी यानी 81 रुपये की तेजी आ चुकी है.

2022 के लिए रेवेन्यू अनुमान बढ़ाकर 14-16 फीसदी

जबकि जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 23 फीसदी बढ़ा था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए रेवेन्यू अनुमान बढ़ाकर 14-16 फीसदी कर दिया है.

HIGHLIGHTS

इन्फोसिस का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के पार
देश की चौथी कंपनी बनी जिसने हासिल की इस उपलब्धि को
एक साल में 72 फीसदी चढ़ चुका है कंपनी का शेयर

Source : News Nation Bureau

Reliance Industries Infosys Tata Consultancy Services Ltd
Advertisment
Advertisment
Advertisment