Advertisment

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बावजूद इन कंपनियों को मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा

बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization)के लिहाज से देश की 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों (Companies) में से सात की बाजार हैसियत में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,23,039.72 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Market Capitalization

बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शेयर बाजार (Share Market) में आई भारी गिरावट की वजह से कई कंपनियों के शेयर अर्श से फर्श पर आ चुके हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ कंपनियों को इसको फायदा भी मिल रहा है. मार्केट कैपिटलाइजेश के ताजा आंकड़ों को देखें तो यह पूरी तरह सच साबित होती है. बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) के लिहाज से देश की 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों (Companies) में से सात की बाजार हैसियत में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,23,039.72 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसमें सर्वाधिक लाभ में इंफोसिस (Infosys) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL-Reliance Industries) रही.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट, 33 पैसे गिरकर खुला भाव

बीते सप्ताह जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), आरआईएल, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचयूएल (HUL), एचडीएफसी (HDFC), इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा दोगुना इंटरनेट डेटा

भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी को नुकसान

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और आईटीसी (ITC) नुकसान में रहीं. समीक्षाधीन सप्ताह में इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,215.96 करोड़ रुपये उछलकर 2,78,339.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आरआईएल की बाजार हैसियत 28,716.88 रुपये बढ़कर 6,75,448.95 करोड़ रुपये हो गई. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,741.80 करोड़ रुपये बढ़कर 2,67,353.25 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) का एमकैप 19,007.13 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,63,336.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज सोना-चांदी खरीदें या बेचें, MCX पर कैसी रहेगी चाल, जानिए एक्सपर्ट्स का नजरिया

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,544.69 करोड़ रुपये बढ़ा

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,544.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,264.84 करोड़ और टीसीएस की बाजार हैसियत 7,729.91 करोड़ रुपये बढ़कर 6,82,408.68 करोड़ रुपये हो गई एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 83.35 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,805.48 पर पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 15,549.67 करोड़ रुपये घटकर 2,00,240.45 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी प्रकार, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,092.22 करोड़ रुपये घटकर 2,44,899.97 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 3,624.58 करोड़ रुपये घटकर 2,20,128.56 करोड़ रुपये पर आ गया.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: पेट्रोल-डीजल में कोई बदलाव नहीं, कच्चे तेल में आई भारी गिरावट

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस अव्वल रही. उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. पिछले सप्ताह शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 100.37 अंक की बढ़त के साथ 29,815.59 अंक पर पर बंद हुआ था. (इनपुट भाषा)

Reliance Industries Infosys HDFC Bank Kotak Mahindra Bank Market Cap Market Capitalization HUL
Advertisment
Advertisment
Advertisment