भारत के बाजारों पर वैश्विक असर देखने को पड़ रहा है. जिसकी वजह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर की कीमत नौ फीसदी गिरकर आठ महीने के निचले स्तर पर आ गई, जिससे आईटी इंडेक्स पर असर पड़ा. सेंसेक्स 2.17 फीसदी यानी 1,261.95 अंक गिरकर 57,081.57 पर कारोबार करता हुआ देखा गया. वहीं, निफ्टी 1.54 फीसदी या 322.75 अंक टूटकर 17,142.45 पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. निफ्टी आईटी सर्विसेज इंडेक्स 3.24 फीसदी नीचे था. सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार और शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहे.
विदेशी बाजारों की हालत भी खराब
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, डाओ फ्यूचर्स में भी गिरावट दिख रही है। एशियन मार्केट भी गिरावट के साथ खुले हैं. सुबह 09:17 सेंसेक्स 1,129.62 अंक यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 57,209.31 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. वहीं, निफ्टी में 299.20 अंक यानी 1.71 फीसदी की टूट के साथ 17,176.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
भारत में इंफोसिस, एचडीएफसी को ज्यादा नुकसान
शुरुआती कारोबार में इंफोसिस, टेक महिंद्रा के लाइन एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी. इनके अलावा टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट, एक्सिस बैंक, टाइटन, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था. दूसरी ओर, शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोल इंडिया और बजाज ऑटो के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी.
4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैपिटलाईजेशन 272.03 लाख करोड़ रुपये था जो निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते घटकर 268.19 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. चार दिनों की लंबी छुट्टी के बाद बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई है. और फिलहाल 1160 और निफ्टी 305 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई पर 3503 शेयरों में 1268 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 2090 के लगभग के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस और बैंकिंग दिग्गज एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट है क्योंकि बाजार इन कंपनियों के तिमाही नतीजों से निराश है. आईटी इँडेक्स में बड़ी गिरावट है. निफ्टी आईटी 4.54 फीसदी की गिरावट के साथ 32,794 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. आईटी शेयरों में इंफोसिस 7.25 फीसदी, Mphasis 6.83 फीसदी, टेक महिंद्रा 5.40 फीसदी, माइंडट्री 5.25 फीसदी, विप्रो 3.52 फीसदी, टीसीएस 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- शेयर बाजार में भारी गिरावट
- मार्केट कैपिटाइजेशन 4 लाख करोड़ रुपये गिरा
- आईटी सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान
Source : News Nation Bureau