Inside pictures from Apple Store in India : भारत में आधिकारिक रूप से एप्पल ने ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत कर दी है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल स्टोर खुला है. खुद एप्पल के सीईओ टिम खुक ने स्टोर का उद्घाटन गेट खोलकर किया और ग्राहकों का स्वागत किया. इस बीच, एप्पल स्टोर के अंदर से शानदार तस्वीरें सामने आई हैं, जो ये साबित कर रही हैं कि एप्पल का स्टोर महज एक स्टोर न होकर, बहुत कुछ है. एप्पल का स्टोर काफी विशाल है और उसमें कई अलग-अलग चैंबर भी बने हुए हैं. देखिए, एप्पल स्टोर की इनसाइड पिक्चर्स....
एप्पल स्टोर को पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी से चलने वाला बनाया गया है. इसके लिए बाहर से बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एप्पल स्टोर में 100 से अधिक लोग काम कर रहे हैं. ये हिंदुस्तान के अंदर कंपनी का पहला आउट लेट है.
एप्पल स्टोर के अंदर रिपेयरिंग सेंटर से लेकर बिजनेस सेंटर तक स्थापित किया गया है.
देश भर के रिटेलर भी एप्पल स्टोर के जरिए अपना बिजनेस करेंगे. एक तरह से ये देश की आर्थिक राजधानी के बीच बना स्टोर एप्पल के हेडक्वॉर्टर की तरह भी काम करेगा.
एप्पल स्टोर में कई लाइनें ऐसी बनाई गई हैं, जिसमें ग्राहकों के खड़े होने की जगह तो है ही, साथ ही कंपनी के कर्मचारी भी आरामदायक तरीके से उन्हें समझा सकें. ये लाइनें बेहद स्टाइलिश तरीके से बनाई गई हैं.
एप्पल स्टोर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि इसमें एक साथ 500 ग्राहक आ सकें.
एप्पल स्टोर को ग्रीन एनर्जी से चालित बनाया गया है.
एप्पल स्टोर की बिल्डिंग की डिजाइन बेहद आधुनिक है. इंटीरियर भी शानदार है.
एप्पल स्टोर के अंदर की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
ये तस्वीरें ट्विटर पर आम यूजर्स ने शेयर किये हैं.
एप्पल स्टोर की ओपनिंग के समय काफी ग्राहक पहले से ही मौजूद थे.
भारत में एप्पल के उत्पादों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं.
HIGHLIGHTS
- मुंबई में खुल गया एप्पल का स्टोर
- भारत में पहला ऑफलाइन स्टोर हुआ शुरू
- सीईओ टिम कुक ने किया उद्घाटन