Advertisment

Apple Store in India: बेहद आलीशान है एप्पल का स्टोर, देखें- Inside Pics

Inside pictures from Apple Store in India : भारत में आधिकारिक रूप से एप्पल ने ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत कर दी है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल स्टोर खुला है. खुद एप्पल के सीईओ टिम खुक ने स्टोर का उद्घाटन गेट खोलकर किया और ग्राहकों का स्वागत किया. इस बीच, एप्पल स्टोर के अंदर से शानदार तस्वीरें सामने आई हैं...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Apple Stor3

Apple Stor3( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Inside pictures from Apple Store in India : भारत में आधिकारिक रूप से एप्पल ने ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत कर दी है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल स्टोर खुला है. खुद एप्पल के सीईओ टिम खुक ने स्टोर का उद्घाटन गेट खोलकर किया और ग्राहकों का स्वागत किया. इस बीच, एप्पल स्टोर के अंदर से शानदार तस्वीरें सामने आई हैं, जो ये साबित कर रही हैं कि एप्पल का स्टोर महज एक स्टोर न होकर, बहुत कुछ है. एप्पल का स्टोर काफी विशाल है और उसमें कई अलग-अलग चैंबर भी बने हुए हैं. देखिए, एप्पल स्टोर की इनसाइड पिक्चर्स....

एप्पल स्टोर को पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी से चलने वाला बनाया गया है. इसके लिए बाहर से बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी.

publive-image

एप्पल स्टोर में 100 से अधिक लोग काम कर रहे हैं. ये हिंदुस्तान के अंदर कंपनी का पहला आउट लेट है.

publive-image

एप्पल स्टोर के अंदर रिपेयरिंग सेंटर से लेकर बिजनेस सेंटर तक स्थापित किया गया है.

publive-image

देश भर के रिटेलर भी एप्पल स्टोर के जरिए अपना बिजनेस करेंगे. एक तरह से ये देश की आर्थिक राजधानी के बीच बना स्टोर एप्पल के हेडक्वॉर्टर की तरह भी काम करेगा.

publive-image

एप्पल स्टोर में कई लाइनें ऐसी बनाई गई हैं, जिसमें ग्राहकों के खड़े होने की जगह तो है ही, साथ ही कंपनी के कर्मचारी भी आरामदायक तरीके से उन्हें समझा सकें. ये लाइनें बेहद स्टाइलिश तरीके से बनाई गई हैं.

publive-image

एप्पल स्टोर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि इसमें एक साथ 500 ग्राहक आ सकें.

publive-image

एप्पल स्टोर को ग्रीन एनर्जी से चालित बनाया गया है.

publive-image

एप्पल स्टोर की बिल्डिंग की डिजाइन बेहद आधुनिक है. इंटीरियर भी शानदार है.

publive-image

एप्पल स्टोर के अंदर की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

publive-image

ये तस्वीरें ट्विटर पर आम यूजर्स ने शेयर किये हैं.

publive-image

एप्पल स्टोर की ओपनिंग के समय काफी ग्राहक पहले से ही मौजूद थे.

publive-image

भारत में एप्पल के उत्पादों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं.

publive-image

 

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में खुल गया एप्पल का स्टोर
  • भारत में पहला ऑफलाइन स्टोर हुआ शुरू
  • सीईओ टिम कुक ने किया उद्घाटन
Apple Store In India Apple Store Bandra Kurla Complex एप्पल स्टोर Inside pictures
Advertisment
Advertisment