Advertisment

इंश्योरेंस कंपनियों को शेयर की बिक्री और गिरवी रखने से पहले लेनी होगी मंजूरी

बीमा कंपनी (Insurance Companies) की चुकता पूंजी का 5 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद, बिक्री और गिरवी के लिये IRDAI से पूर्व मंजूरी लेनी होगी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
IRDAI

IRDAI ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इरडा (Insurance Regulatory and Development Authority of India) ने कहा है कि किसी बीमा कंपनी (Insurance Companies) की चुकता पूंजी का 5 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद, बिक्री और गिरवी के लिये नियामक से पूर्व मंजूरी की जरूरत होगी. नियामक ने यह भी कहा कि इस दिशानिर्देश में किसी प्रकार के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में किन वजहों से आ रही है तेजी, यहां जानिए

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा कंपनियों के शेयर हस्तांतरण को लेकर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि किसी बीमा कंपनी के शेयर (Shares) की बिक्री और खरीद से संबद्ध प्रावधान इक्विटी (Equity) को गिरवी रखने या इस तरह के किसी भी कदम पर भी लागू होंगे.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, टमाटर के बाद आलू भी हुआ महंगा, हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े

शेयरों की बिक्री और खरीद के मामले में उपयुक्त नियमों का पालन होना चाहिए
IRDAI ने कहा कि चुकता पूंजी का एक प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक शेयरों की बिक्री और खरीद के मामले में उपयुक्त नियमों का पालन होना चाहिए. नियामक ने कहा कि अगर शेयर का हस्तांतरण हस्तांतरणकर्ता, उसके परिजन, एसोसएिट एंटरप्राइजेज और उसकी इच्छा अनुसार काम करने वाला व्यक्ति द्वारा कुल मिलाकर संबंधित बीमा कंपनी की चुकता पूंजी का पांच प्रतिशत से अधिक होता है, तो इस बारे में इरडा से पहले से मजूरी लेनी होगी.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज क्या करें निवेशक, जानिए दिग्गज जानकारों की राय  

शेयर हस्तांतरण के बारे में आवेदन संबंधित बीमा कंपनी के जरिये देना चाहिए. साथ ही अगर किसी तरह के अधिग्रहण प्रस्ताव से संबंधित व्यक्ति या इकाई की हिस्सेदारी बीमा कंपनी में 5 प्रतिशत से अधिक हो सकती है, तो उस बारे में इरडा से पहले से मंजूरी लेनी होगी. इरडा ने कहा कि अगर निर्धारित सीमा से अधिक शेयरों का हस्तांतरण बिना पूर्व मंजूरी के होता है, प्राधिकरण उपयुक्त नियामकीय और कानूनी कार्रवाई करेगा.

Insurance Companies Bima Companies IRDAI Shares Beema Companies Insurance Regulator Equity Equity Shares
Advertisment
Advertisment
Advertisment