Advertisment

इस सप्ताह जारी रहेगी IPO की उछाल, 4 कंपनियों का लक्ष्य 14 हजार करोड़ जुटाना

भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का उछाल इस सप्ताह भी जारी रहेगा, जिसमें कुल चार कंपनियों के शेयर तैरकर 14,628 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. कारट्रेड और नुवोको विस्टास के ऑफर सोमवार को खुले और बुधवार को बंद होंगे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
IPO

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का उछाल इस सप्ताह भी जारी रहेगा, जिसमें कुल चार कंपनियों के शेयर तैरकर 14,628 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. कारट्रेड और नुवोको विस्टास के ऑफर सोमवार को खुले और बुधवार को बंद होंगे. कारट्रेड आईपीओ के पहले दिन ऑफर पर 41 फीसदी शेयर सब्सक्राइब हुए. प्रस्ताव पर 1,29,72,552 में से लगभग 53,00,406 शेयरों की सदस्यता ली गई. बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि खुदरा निवेशकों ने पहले दिन के अंत में उनके लिए निर्धारित 64,86,276 शेयरों में से 51,87,906 शेयरों (80 फीसदी) को सब्सक्राइब किया है.

गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आवंटित शेयरों में से 3 प्रतिशत की सदस्यता ली है. इस्तेमाल की गई कारों को खरीदने और बेचने का काम करने वाली टेक-आधारित कंपनी पहले ही 1,618 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एंकर निवेशकों को 55,59,664 इक्विटी शेयर आवंटित कर चुकी है. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 2,999 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो निवेशकों और शेयरधारकों द्वारा बिक्री की पेशकश है. ऑफर के लिए प्राइस बैंड 1,585-1,618 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

कंपनी एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म है, जिसमें वाहन के प्रकारों और मूल्यवर्धित सेवाओं में कवरेज है. इसके प्लेटफॉर्म कई ब्रांडों- कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेड एक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज के तहत काम करते हैं. निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास के 5,000 करोड़ रुपये भी सोमवार को खुले और दिन के अंत में प्रस्ताव पर 16 प्रतिशत शेयरों की सदस्यता ली गई. पेशकश किए गए 6,25,00,001 शेयरों में से कुल 97,33,126 शेयरों की सदस्यता ली गई. 

खुदरा निवेशकों ने शाम 5 बजे तक उनके लिए निर्धारित 31 प्रतिशत शेयरों की सदस्यता ली. ऑफर के लिए प्राइस बैंड 560-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 
इस सप्ताह लॉन्च होने वाले दो अन्य आईपीओ केमप्लास्ट समर और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस हैं. दोनों आईपीओ मंगलवार, 10 अगस्त को खुलेंगे.

CarTrade, Nuvoco Vistas Corporation का आईपीओ आज खुला
वहीं दूसरी ओर ऑटोमोबाइल प्लेटफॉर्म CarTrade का आईपीओ आज खुल गया है. CarTrade ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंक 1,585-1,618 रुपये तय किया है और इसका इश्यू 11 अगस्त को बंद होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CarTrade ने इस IPO के जरिए 2,998 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी के इस आईपीओ को पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत लाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंकर निवेशकों से CarTrade ने 900 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सीमेंट कंपनी Nuvoco Vistas Corporation का आईपीओ आज यानी 9 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकार इस आईपीओ में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि देश के पूर्वी इलाके में कंपनी की अच्छी खासी पकड़ है.

Source : News Nation Bureau

IPO Rolex Rings IPO IPO GMP IPO listing date
Advertisment
Advertisment