IPO News Latest: देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation-LIC) के आईपीओ (LIC IPO) को लेकर हर तरफ चर्चा बनी हुई है. बता दें एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही निवेशकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद एक ओर कंपनी का IPO आने वाला है, जिससे बंपर कमाई का विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की दरें हुई जारी, जल्दी से यहां जानें Update
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एबिक्सकैश लिमिटेड (Ebixcash Ltd.) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)के पास आईपीओ (IPO) के लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं. यह कंपनी अमेरिकी बाजार नैस्डेक (Nasdaq) में लिस्टेड एबिक्स इंक (Ebixcash Inc) की भारतीय इकाई है. माना जा रहा है कंपनी का आईपीओ (IPO) से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी यह राशि नए शेयर जारी कर जुटाएगी. इसके अलावा कंपनी 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन के पर भी विचार कर सकती है. आईपीओ (IPO) से प्राप्त राशि को कंपनी अपनी सहयोगी कंपनियों एबिक्स ट्रैवल्स (Ebixcash Travels) और एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी (Ebixcash World Money) की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा कर सकती है.
HIGHLIGHTS
- Ebixcash Ltd के IPO से कमाई का मिलेगा मौका
- कंपनी IPO के लिए दस्तावेज SEBI को जमा कर चुकी है