Advertisment

IRCTC Data Breach: हैकर कर रहा दावा मैंने चुराया यात्रियों का डेटा, Railway की ओर से मिला ये जवाब

IRCTC Data Breach

author-image
Shivani Kotnala
New Update
IRCTC Data Breach

IRCTC Data Breach( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

IRCTC Data Breach: भारतीय रेलवे के डेटा ब्रीच को लेकर ताजा मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है. दरअसल बीते दिन एक हैकर के ट्ववीट से माहौल गरमा गया जब उसने दावा किया कि उसने भारतीय रेलवे के यात्रियों की जानकारियां हैक की हैं. यही नहीं उसके पास यात्रियों से जुड़ी ऐसी जानकारियां मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल वह अपने मतलब के लिए कर सकता है. 

ये भी पढ़ेंः LIC : एलआईसी की इस पॉलिसी में इंवेस्ट करेंगे तो मिलेगा डबल बोनस, साथ में इंश्योरेंस कवर भी

डेटा चोर ने दावा किया कि भारतीय रेलवे के यात्रियों से जुड़ी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, स्थान, नाम, पता, ईमेल आईडी उसके पास मौजूद हैं. यह उसने हैक की हैं. इतना ही नहीं इन जानकारियों को बेचे जाने की बात भी सामने आई. इतना भर था कि बहुत से लोग इससे चौंक गए. डेटा हैकर ने दावा किया कि उसने भारतीय रेलवे के करीब 3 करोड़ लोगों का डेटा चुराया है. 

भारतीय रेलवे ने की बात साफ, झूठा निकला हैकर का दावा

हैकर के बड़े- बड़े दावों के बीच सभी को रेलवे की ओर से जवाब का बेसब्री से इंतजार था. इस बीच लोगों ने राहत की सांस ली जब भारतीय रेलवे ने खुद इसके बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई. भारतीय रेलवे की ओर से बात साफ की गई कि हैकर द्वारा किए गए सारे दावे झूठे हैं. यानि भारतीय रेलवे के यात्रियों का डेटा सुरक्षित है. किसी भी प्रकार की कोई चोरी नहीं हुई है.  बताया गया डेटा ब्रीच की खबरों के बाद से ही तुरंत सर्वर को जांच करने के निर्देश जारी हुए. अच्छी बात यह रही कि सर्वर से किसी भी डेटा के चोरी होने की बात सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के नए भाव हुए जारी, आज इतने रुपये में बिकेगा तेल

पहले भी आए हैं डेटा ब्रीच के मामले सामने

दरअसल डेटा ब्रीच को लेकर इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं. पिछले कुछ मामलों में लापरवाही इतनी रही कि रेलवे के कई यात्रियों के डेटा लीक हुए और यह निजी जानकारियां ऑनलाइन पाई गईं. बीते दिन हैकर के इस दावे से लोगों को एक बार फिर लगने लगा था कि मामला लापरवाही का है. हालांकि रेलवे की ओर से जवाब आने के बाद अब रेलवे के यात्री राहत भरी सांस ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Ratan Tata Birthday: मशहूर बिजनेसमैन मना रहे 85वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी तीन खास बातें

Source : News Nation Bureau

indian railway info IRCTC Data Breach indian railway data breach indian railway data indian railway running status
Advertisment
Advertisment
Advertisment