जेफ बेजोस ने एक दिन में गंवाए 1.25 लाख करोड़, अमीरों की सूची में अब इस स्थान पर आए अमेजन के संस्थापक

Jeff Bezos Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल जेफ बेजोस को शुक्रवार को 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद उनकी संपत्ति 191 बिलियन डॉलर हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jeff Bezos
Advertisment

Jeff Bezos Net Worth: दुनियाभर के बाजारों में इनदिनों उथट-पुथल मची हुई है. भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि अमेरिकी बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच शुक्रवार को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस को 15 बिलियन डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़) का नुकसान हुआ. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस की नेटवर्थ में सिर्फ एक ही दिन में 15.2 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ कम होकर 191 बिलियन डॉलर पर आ गई.

अभी भी दुनिया के अमीरों में दूसरे नंबर हैं बेजोस

एक दिन में 15 बिलियन से ज्यादा गंवाने के बार भी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, शुक्रवार (2 अगस्त) को जेफ बेजोस की संपत्ति में 15 बिलियन डॉलर की गिरावट हुई. इसके बाद उनकी वह 187.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना के तहत महंगे अस्पतालों में भी होगा इलाज, सरकार ने उठाया बड़ा कदम!

जानें कैसे कम हुई बेजोस की संपत्ति

बता दें कि जेफ बेजोस की संपत्ति में ये गिरावट शुक्रवार को उनकी कंपनी अमेजन के शेयरों के गिरने की वजह से हुई है. बीते दिन अमेजन के शेयरों की कीमत में 8.8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस भारी-भरकम गिरावट का असर अमेजन के मार्केट कैप पर भी पड़ा है. शुक्रवार को अमेजन के मार्केट कैप में 134 बिलियन डॉलर यानी 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कुदरत का कहर, बादल फटने से आई बाढ़, 6 लोगों की मौत, 53 लापता

बेजोस को पहले भी हो चुका है नुकसान

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब जेफ बेजोस की संपत्ति में एक ही दिन में इतनी गिरावट हुई हो. एक बार उनकी संपत्ति में एक ही दिन में 36 बिलियन की गिरावट दर्ज की गई थी. ये घटना साल 2019 में उनके तलाक की घोषणा के बाद हुई थी, जबकि अप्रैल 2022 में अमेजन के शेयरों में 14 प्रतिशत की गिरावट हुई थी. जिससे जेफ बेजोस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: जिरीबाम में फिर भड़की हिंसा, मैतेई-हमार समुदाय में शांति समझौते के बाद चलीं गोलियां

इन अरबपतियों की संपत्ति में भी आई गिरावट

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में आई गिरावट से सिर्फ जेफ बेजोस  को ही नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि टेक के शेयरों में हुई गिरावट के चलते दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सपंत्ति में भी भारी गिरावट हुई है. 2 अगस्त को दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ में 6.6 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. जबकि लैरी एलिसन ने एक दिन में 4.4 बिलियन डॉलर गंवा दिए.

ये भी पढ़ें: 'जलवायु परिवर्तन के साथ पोषण एक बड़ी चुनौती', ICAE के सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

Business News jeff bezos Amazon Amazon Founder Jeff Bezos Amazon founder
Advertisment
Advertisment
Advertisment