दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के भाव 5 पैसे बढ़ गए, वहीं डीज़ल की कीमतों में 7 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है. इस कटौती के बाद दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 70.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.50 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया. हालांकि, माना जा रहा है कि पेट्रोल के दाम जल्द ही 70 रुपये प्रति लीटर के नीचे और डीज़ल के भाव 64 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ सकता है, क्योंकि रुपया मज़बूत हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल हल्की रिकवरी के बाद फिर से गिर गया है.
बात करें दिल्ली के पेट्रोल डीजल के दाम की तो पेट्रोल: 70.34 रुपये प्रति लीटर डीजल: 64.50 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल: 75.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल: 67.50 रुपये प्रति लीटर था.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल आज नहीं हुआ महंगा, डीजल इतने पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
धर्मेंद्र प्रधान की चिंता
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय है, और सरकार इस क्षेत्र में विभिन्न सुधारों को शुरू कर इससे निपटने की कोशिश कर रही है. भारत का प्राकृतिक गैस का उत्पादन अक्टूबर में 2.80 अरब घन मीटर था, जो एक साल पहले की तुलना में 0.4 प्रतिशत कम था.
वैश्विक परामर्श कंपनी, केपीएमजी के 'एनरिच' (ENRich 2018) ऊर्जा समिट को यहां संबोधित करते हुए प्रधान ने यह भी कहा कि एक स्वच्छ गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के भारत के प्रयासों के हिस्से के रूप में सरकार जल्द ही एक गैस व्यापार केंद्र की स्थापना करेगी.
पिछले साल जून से रोजाना स्तर पर दर निर्धारित
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों के वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) दरों के कारण अलग-अलग हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे जगहों पर तेल की कीमतें अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक है.
सरकारी तेल कंपनियां पिछले साल जून से रोजाना तेल के दामों को निर्धारित कर रही हैं. दक्षिण एशियाई देशों के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे ज्यादा है क्योंकि पंप की दर, टैक्स (एक्साइज ड्यूटी) के कारण ज्यादा होती है.
Source : News Nation Bureau