Laxmi Organic IPO: 2021 में अभी तक आईपीओ के जरिए निवेशकों ने अच्छी कमाई की है. वहीं स्पेशियलयिटी केमिकल्स कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic) का आईपीओ (IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. निवेशक 17 मार्च 2021 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे. कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ ला रही है. कंपनी ने इस IPO के लिए शेयर का इश्यू प्राइस 129 रुपये-130 रुपये तय किया है. कंपनी के इस आईपीओ का लॉट साइज 115 शेयर का है. जानकारी के मुताबिक कंपनी का कहना है कि कंपनी के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर येल्लो स्टोन ट्रस्ट (Yellow Stone Trust) की तरफ से 300 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के पार, लगातार 16वें दिन पेट्रोल, डीजल का दाम स्थिर
एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 180 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 180 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है. बॉन्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक लक्ष्मी ऑर्गेनिक 15 एंकर इन्वेस्टर्स को 130 रुपये के भाव पर 1.30 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारों का कहना है कि स्टॉक एक्सचेंज के ऊपर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 30 से 50 फीसदी प्रीमियम पर होने की उम्मीद है. बता दें कि वर्ष 1992 में केमिकल कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स की शुरुआत हुई थी. कंपनी के द्वारा एसिटालडिहाइड (acetaldehyde) और एसिटिक एसिड (acetic acid) का उत्पादन किया जाता है. इसके अलावा देश में acetaldehyde का उत्पादन करने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: Sensex Open Today 15 March 2021: सेंसेक्स करीब 350 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 15 हजार के नीचे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल फ्लोरोस्पेशियल्टी रसायन (Fluorospecialty Chemicals) का उत्पादन करने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में करेगी. इसके अलावा मशीनरी की खरीद और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मी ऑर्गेनिक के IPO में शेयर का अलॉटमेंट 22 मार्च 2021 को हो सकता है. वहीं इस शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर 25 मार्च को सूचीब्ध हो सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- निवेशक 17 मार्च 2021 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे
- 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ ला रही है लक्ष्मी ऑर्गेनिक
- कंपनी ने IPO के लिए शेयर का इश्यू प्राइस 129 रुपये-130 रुपये तय किया है