LIC IPO Big Update: एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) 4 मई को खुलने जा रहा है. वहीं निवेशकों को सब्सक्रिप्शन के लिए 9 मई 2022 तक ही मौका मिलेगा. 9 मई के बाद एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) बंद हो जाएगा. इसी बीच एलआईसी आईपीओ (LIC IPO)को लेकर वित्त मंत्रालय से एक बड़ी अपडेट मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट से मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. नए निर्देशों के तहत सरकारी बैंक के कर्मचारियों का 15 मई तक ट्रांसफर रोक दिया गया है. बता दें ये निर्देश एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) से जुड़े बैंकों के लिए जारी किए गए हैं.
4 मई को खुलने जा रहा है एलआईसी का आईपीओ
कल एलआईसी का आईपीओ खुलने जा रहा है, इसी बीच वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले फाइनेंशियल डिपार्टमेंट की तरफ से एलआईसी आईपीओ से जुड़े सभी सकारी बैंको को नए निर्देश मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः इन लोगों को 100 रुपये से भी कम खर्च पर, 14 लाख रुपये का मिलेगा फायदा
बता दें देश के सबसे बड़े आईपीओ के लिए निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एंकर निवेशकों के लिए एलआईसी आईपीओ कल खुल चुका था. जिसमें एंकर निवेशकों ने 5600 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
HIGHLIGHTS
- LIC IPO से जुड़े सरकारी बैंकों को नए निर्देश जारी
- LIC IPO आम लोगों के लिए कल खुलने जा रहा है