Advertisment

LIC IPO: खुल गया देश का सबसे बड़ा एलआईसी आईपीओ, 2 घंटे में 94 फीसदी सब्सक्राइब

भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ (LIC IPO Opening)17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट होगा जिसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
LIC

LIC IPO( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

LIC IPO Opening : भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ आज यानी 4 मई को खुल चुका है. निवेशकों में LIC IPO के लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. 9 मई तक एलआईसी का आईपीओ आम लोगों यानी रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा. भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट होगा जिसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. एलआईसी (LIC) पॉलिसीधारकों को इसमें 60 रुपये की छूट होगी. 

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. विशेषज्ञों का कहना है लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है, शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी. भारतीय जीवन बीमा निगम आईपीओ का आकार 21 हजार करोड़ रुपये है, जो इसे अब तक सबसे बड़ा आईपीओ बनाता है.

जानकारों के मुताबिक, IPO में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में पैसा बन सकता है. हालांकि, एनालिस्ट इसमें लॉन्ग टर्म तक बने रहने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियों का बिजनेस मॉडल लॉन्ग टर्म का होता है.

एलआईसी आईपीओ के लिए निवेशक अब 9 मई तक बोली लगा सकते हैं. ये आईपीओ 9 मई शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. LIC IPO खुलने के साथ ही इसपर निवेशक टूट पड़े हैं. ढाई घंटे के भीतर ही पॉलिसीधारकों का हिस्सा पूरी तरह फुल हो गया है.

Source : News Nation Bureau

LIC IPO Allotment Date LIC IPO Price lic ipo analysis LIC IPO details lic ipo date
Advertisment
Advertisment