Share Market: कई दिन बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, IT सेक्टर ने मार्केट को उठाया

सेंसेक्स करीब 300 अंके की मजबूती के साथ 61, 729 पर बंद हुआ.

author-image
Prashant Jha
New Update
bse

शेयर बाजार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार अप की ओर रहा. सेंसेक्स करीब 300 अंके की मजबूती के साथ 61, 729 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 73 प्वाइंट का उछाल दिखा. निफ्टी 18,200 के पार जाकर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 29.94 अंक गिरकर 61, 729. 68 अंक पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई 73.45 अंक की गिरावट के साथ 18, 203.40 अंक पर बंद हुआ.  इसमें आईटी और टेक सेक्टर ने जान फूंक दीं. टेक महिंद्रा का शेयर 2. 2 फीसदी के साथ चढ़कर नेशनल स्टॉक एक्सेंज हरे निशान पर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट में भी तेजी देखने को मिली. डाओ 115 अंक चढ़कर बंद हुआ वहीं, नैस्डैक 9 महीने की ऊंचाई पर रहा. 

बाजार सुबह मजबूती के साथ खुलते ही फिसल गया. सेंसेक्स 61, 251 पर जाकर लुढ़क गया, लेकिन एशियाई और यूरोपियन मार्केट में मजबूती का फायदा दिखा..इससे पहले गुरुवार को भी बाजार में बिकवाली का दौरा जारी था.

यह भी पढ़ें:  Hindenburg Adani Case: सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट पैनल से अडानी को क्लीनचिट, नियमों का उल्लंधन नहीं

निवेशकों को 79000 करोड़ की कमाई

हिंडनबर्ग-अडानी पर सुप्रीम कोर्ट की पैनल की रिपोर्ट का भी असर बाजार पर दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर जाकर बंद हुए.  इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी, सर्विसेज के शेयरों के इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयर में गिरावट रही. बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. राहत की बात ये रही कि बाजार में निवशकों को अच्छा मुनाफा हुआ. निवेशकों को करीब 79, 000 करोड़ रुपये की कमाई हुई. 

इन शेयरों में बढ़त

बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक में से 22 शेयरों में बढ़त दिखने को मिला.  इसमें टाटा मोटर्स, के शेयरों में 3. 22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जो सभी अप शेयरों में सबसे अधिक था. इसके बाद टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और सर्विसेज शेयरों में अधिक तेजी देखने को मिली.

share market update nifty BSE Share Market News bse sensex today Sensex Nifty Today share market today Latest Share Market News BSE Nifty Sensex Nifty 50 BSE Trading
Advertisment
Advertisment
Advertisment