मलेशियाई कंपनी और टाटा संस की संयुक्त गठजोड़ वाली एयरलाइन्स कंपनी एयर एशिया इंडिया को इस साल की सितंबर तिमाही में 62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इसके बाद मलेशियाई कंपनी ने अपनी भारतीय ईकाई की स्थिति को सुधारने लिए 115 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
जून 2014 में शुरू हुई इस कंपनी में मलेशियाई कंपनी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि टाटा संस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। मलेशियाई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी ने जो अपने राजस्व की जानकारी दी है, उसके मुताबिक उसे ये बड़ा घाटा हुआ है और इस घाटे से कंपनी को उबारने के लिए ज्वाइंट वेंचर में शुरू की गई एयर एशिया इंडिया में मलेशियाई कंपनी ने और निवेश किया है।
Source : News Nation Bureau