Advertisment

जुकरबर्ग ने दुनिया के रईसों की सूची में रचा इतिहास, मेटा सीईओ की कमाई में जबरदस्त उछाल

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, उनकी संपत्ति 206.2 अरब डॉलर हो गई है. उन्होंने जेफ बेजोस को पछाड़ दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Mark Zuckerberg

Mark Zuckerberg (File)

Advertisment

फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग वर्तमान में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. जुकरबर्ग ने जेफ बेजोस को पछाड़ दिया है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स के अनुसार, तीन अक्टूबर को जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 206.2 अरब डॉलर हो गई है. यह पूर्व अमेजन सीईओ बेजोस की कुल संपत्ति 205 अरब डॉलर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क से महज 50 अरब डॉलर पीछे हैं. 

नसरल्लाह का जनाजा निकालने में डर रहा है Hezbollah, इमाम हुसैन की बगल में दफनाने की उम्मीद

इस साल जुकरबर्ग की संपत्ति में जबरदस्त उछाल

खबर के मुताबिक, जुकरबर्ग की मेटा में अपनी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उनकी कुल संपत्ति में 78 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. जुकरबर्ग का दूसरा सबसे रईस इंसान बनना बताता है कि इस बार मेटा के बढ़ते मुनाफे से निवेशक खुश हैं.

यह खबर भी पढ़ें- Religious Controversy: राजस्थान के किलों पर मज़ारें हिंदू अस्मिता के खिलाफ साज़िश! जानें क्या बोले युवाचार्य अभयदास

मेटा के शेयरों में बढ़ोत्तरी

रिपोर्ट की मानें तो गुरुवार को मेटा का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई 582.77 डॉलर पर बंद हुआ है. यह जनवरी की शुरुआत से लगभग करीब 68 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दिखाता है. जनवरी में मेटा के शेयरों की कीमत 346.29 डॉलर थे. वॉल स्ट्रीट ने मेटा का सालभर उत्साह बढ़ाया.

यह खबर भी पढ़ें- Munjya एक्टर हुए कास्टिंग काउच का शिकार, रातों-रात बॉलीवुड छोड़ वापस लौटे हरियाणा; अब बयां किया दर्द

कंपनी की तिमाही आय रिपोर्ट विश्लेषकों के अनुमान से अधिक रही है. बता दें, मेटा ने जुलाई में बताया था कि उसकी दूसरी तिमाही की बिक्री 22 प्रतिशत से बढ़कर 39.07 बिलियन डॉलर हो गई है.

यह खबर भी पढ़ें- Big News: क्या है NMEO-Oilseeds, जिसको पीएम मोदी ने किया लॉन्च, देश को ऐसे होगा बड़ा फायदा!

mark zuckerberg
Advertisment
Advertisment