वैश्विक ट्रेड वॉर से गिरा भारतीय बाजार, सेंसेक्स 352 अंक फिसला

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 351.56 अंकों की गिरावट के साथ 33,019.07 पर और निफ्टी 116.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,128.40 पर बंद हुआ।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
वैश्विक ट्रेड वॉर से गिरा भारतीय बाजार, सेंसेक्स 352 अंक फिसला

शेयर मार्केट (फाइल IANS)

Advertisment

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 351.56 अंकों की गिरावट के साथ 33,019.07 पर और निफ्टी 116.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,128.40 पर बंद हुआ।

वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.89 अंकों की तेजी के साथ 33,437.52 पर खुला और 351.56 अंकों या 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 33,019.07 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,505.53 के ऊपरी और 32,972.56 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 150.04 अंकों की गिरावट के साथ 16,184.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 178.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,449.75 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 10250 के पार, सेंसेक्स में 40 अंकों की बढ़त

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 29.60 अंकों की तेजी के साथ 10,274.60 पर खुला और 116.60 अंकों या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 10,128.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,279.85 के ऊपरी और 10,111.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर -ऑटो (0.42 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -धातु (2.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.55 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.07 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.95 फीसदी) और बैंकिंग (1.63 फीसदी)।

और पढ़ें: ट्रंप के फैसले पर चीन के पलटवार से ट्रेड वार की औपचारिक शुरुआत, क्या संभल पाएगा बाजार !

Source : IANS

nifty sensex Market Market closed on red mark red mark in market Sensex down Nifty down
Advertisment
Advertisment
Advertisment