मारुति सुजुकी Ignis पाने के लिए हफ्तों करना पड़ेगा इंतजार, जानें क्या है इस कार की खूबियां

ग्राहकों के बीच भारी मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी इग्निस कार के लिए वेटिंग टाइम 6 से 8 हफ्ते हो गया है, जोकि वैरिएंट और इंजन पर निर्भर करेगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मारुति सुजुकी Ignis पाने के लिए हफ्तों करना पड़ेगा इंतजार, जानें क्या है इस कार की खूबियां

मारुति सुजुकी इग्निस कार

Advertisment

मारुति सुजुकी इग्निस कार के लिए ग्राहकों को और भी इंतजार करना पड़ सकता है। 13 जनवरी को लॉन्च होने वाली इस कार के लिए भारी डिमांड है। इस कारण ग्राहकों को यह कार लेने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

कंपनी ने इसके लिए 1 जनवरी से ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनी ने ग्राहकों के लिए 11 हजार रुपए में ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है। डीलरशिप की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकि इग्निस कार के लिए ग्राहकों में भारी डिमांड है।

बताया जा रहा है कि ग्राहकों के बीच भारी मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी इग्निस कार के लिए वेटिंग टाइम 6 से 8 हफ्ते हो गया है, जोकि वैरिएंट और इंजन पर निर्भर करेगा।

मारुति सुजुकी इग्निस को नई जेनरेशन के हिसाब से तैयार किया गया है। इग्निस कार बलेनो के बाद नेक्सा शोरूम से मिलने वाली दूसरी कार होगी। कार 13 जनवरी को लॉन्च होगी और यह कंपनी को 2017 में होने वाली पहली लॉन्चिंग होगी।

मारुति सुजुकी इग्निस कार की खात बात है यह ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगी। जिसका मतलब हुआ इसमें गियर बदलने की झंझट से मुक्ति। इसके अलावे कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आएगी। इसके अलावे और क्या है इसकी खूबियां आगे पढ़ेंः

  • इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा
  • 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन होगा
  • नई इग्निस की लंबाई 3,700mm, चौड़ाई 1,660mm और ऊंचाई 1,595mm है
  • सुरक्षा के लिहाज से कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • इसमें ज्यादा सामान रखने के लिए 260-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा
  • कार में रेनो क्विड के समान कई तरह के SUV एलिमेंट दिए गए हैं
  • इसका व्हीलबेस 2,435mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है
  • इसके अलावा 60:40 split सीट विकप्ल भी मिलेगा।
  • कार में डुअल टोन रूफ दिया गया है।
  • नीले रंग वाली कार के साथ ब्लैक और व्हाइट रूफ
  • लाल रंग की इग्निस के साथ ब्लैक रूफ मिलेगा

Source : News Nation Bureau

Maruti Suzuki Ignis
Advertisment
Advertisment
Advertisment