बुधवार को देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सिलेरियो का नया एडिशन लॉन्च किया। इसकी कीमत 4.15 लाख रुपये से 5.34 लाख रुपये के बीच है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 2014 में पेश सिलेरियो की तीन लाख से अधिक गाड़ियां पहले ही बिक चुकी हैं। नयी सिलेरियो में कार के सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें कई नये फीचर और बदलाव किये गये हैं।
इससे पहले मारुति सुजुकी ने रविवार को प्रीमियम क्रासओवर 'एस क्रॉस' के सभी नए वेरिएंट लॉन्च किए। इनकी कीमत दिल्ली में 8.49 लाख से लेकर 11.29 लाख रुपये तक हैं।
यह भी पढ़ें: ISRO गुवाहाटी में खोलेगा रिसर्च सेंटर, GPS और प्राकृतिक आपदाओं पर होगा अनुसंधान
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और सीईओ कैनिची अयूकावा ने कहा, 'यह नई एस-क्रॉस एक बोल्ड और आक्रामक अंदाज में आई है।'
उन्होंने कहा, 'इस नई एस-क्रॉस में स्मार्ट हाइब्रिड के साथ साथ ग्रीन टेक्नोलॉजी डीडीआईएस 200 का इस्तेमाल किया गया है, जो उत्सर्जन को 105।5 ग्राम प्रति किमी तक कम करने में सक्षम है। हमें विश्वास है कि एस-क्रॉस प्रीमियम शहरी क्षेत्र में मारुति सुजुकी की स्थिति को मजबूत करेगी।'
यह भी पढ़ें: स्कोडा की नई कोडियाक एसयूवी कार भारत में हुई लॉन्च, फॉर्च्यूनर को दे सकती है टक्कर
Source : News Nation Bureau