Advertisment

दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स के 43 आउटलेट्स होंगे बंद, 1700 कर्मचारी होंगे बेरोजगार

अमेरिका की बर्गर कंपनी मैकडॉनल्ड्स और कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स के बीच साझेदारी में एक नया मोड़ आया है। कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट ने गुरुवार से दिल्ली के 55 में से 43 रेस्टोरेंट बंद करने जा रही है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स के 43 आउटलेट्स होंगे बंद, 1700 कर्मचारी होंगे बेरोजगार

मैकडॉनल्ड्स (फाइल)

Advertisment

अमेरिका की बर्गर कंपनी मैकडॉनल्ड्स और कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स के बीच साझेदारी में एक नया मोड़ आया है। कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट ने गुरुवार से दिल्ली के 55 में से 43 रेस्टोरेंट बंद करने जा रही है।

कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट (सीपीआरएल) के विक्रम बख्शी और मैकडॉनल्ड्स के बीच 50-50 प्रतिशत की साझेदारी है। ये दोनों मिलकर उत्तरी और पूर्वी भारत में 168 रेस्टोरेंट्स ऑपरेट करते हैं।

सीपीआरएल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर बख्शी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने बताया कि सीपीआरएल दिल्ली में 43 रेस्टोरेंट्स संचालित करती है। फिलहाल इन रेस्टोरेंट्स को अस्थाई तौर पर बंद किया जा रहा है।

और पढ़ें: राजकोट में पीएम मोदी का बयान, दिव्यांगों के लिए करें काम, सरकार करेगी मदद

आउटलेट्स बंद करने का फैसला बोर्ड की मीटिंग में लिया गया है। मैकडॉनल्ड्स और बख्शी के बीच की तकरार की वजह से सीपीआरएल मैंडेटरी हेल्थ लाइसेंस रिन्यू नहीं करा पाई है। बता दें कि इन आउटलेट्स के बंद होने से 1700 कर्मचारी बेरोजगार होंगे।

इनके बीच की ये तकरार करीब 5 साल पुरानी है। अगस्त 2013 में बख्शी को सीपीआरएल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से हटा दिया गया था। इसके बाद बख्शी और मैकडॉनल्ड्स के बीच कानून लड़ाई चलती रही। फिलहाल इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है।

और पढ़ें: इंद्राणी मुखर्जी ने जेल प्रशासन के खिलाफ थाने में की शिकायत

Source : News Nation Bureau

delhi McDonalds McDonalds shuts 43 outlets eating licenses expire CPRL
Advertisment
Advertisment
Advertisment