मोबाइल वॉलेट ऐप मोबिक्विक (MobiKwik) ने घोषणा की है कि पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस भुगतान पर कंपनी किसी भी तरह का सरचार्ज नहीं लेगी।
इस बारे में मोबिक्विक के सहसंस्थापक उपासना टाकू ने कहा, 'सभी पेट्रोल पंपों और एलपीजी भुगतान पर जीरो सरचार्ज की घोषणा से ग्राहकों को लाभ होगा और वे डिजिटल भुगतान जारी रखने के लिए प्रेरित होंगे।'
इस समय 20 शहरों में सभी प्रमुख पेट्रोल पंपों और गैस स्टेशन पर मोबिक्विल से भुगतान स्वीकार किए जाते है। यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद के इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्पों पर मिलती है।
इसके अलावा एलपीजी कंपनियां इंडेन, भारत गैस और एचपी भी मोबिक्विल के जरिए भुगतान स्वीकार करती है। कंपनी ने इस ऐप का एक लाइट वर्जन मोबिक्विक लाइट हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में भी लांच किया है।
इस प्लेटफॉर्म से से करीब ढाई लाख से ज्यादा व्यापारी और 4.5 करोड़ यूजर्स जुड़े हुए हैं। यूजर इस एप में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं। साथ ही इससे मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग आदि भी की जा सकती है।
Source : News Nation Bureau