अबू धाबी स्थित स्वायत्त निवेशक मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) की डिजिटल इकाई रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms Limited) में 9,093.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो प्लेटफॉर्म्स ने इस सौदे का ऐलान किया है. इस सौदे के तहत रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में मुबाडला की 1.85 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी होगी.
यह भी पढ़ें: भारती एयरटेल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही अमेजन
पिछले 6 हफ्ते में जियो प्लेटफॉर्म्स ने निवेशकों से 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए
बता दें कि इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स (Reliance Jio Platforms) में अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर को 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्ते में जियो प्लेटफॉर्म्स में यह पांचवां बड़ा निवेश था, जो कि अब बढ़कर कुल 6 निवेश हो गया है. अभी तक के 6 बड़े सौदों से रिलायंस को डिजिटल कंपनी में अल्पांश हिस्सेदीरी के सौदों से कुल 87,655.35 करोड़ रुपये की पूंजी मिल चुकी है. पिछले कुछ हफ्तों में जियो को केकेआर के अलावा फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अटलांटिक से निवेश मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Covid-19: आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ती हो गई खाने पीने की ये चीजें
रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में पिछले 6 हफ्ते में हुए निवेश
कंपनी | निवेश (करोड़ रुपये) | हिस्सेदारी (प्रतिशत) |
Facebook, Inc. | 43,573.62 | 9.99 |
Silver Lake Partners | 5,655.75 | 1.15 |
Vista Equity Partners | 11,367.00 | 2.32 |
General Atlantic | 6,598.38 | 1.34 |
KKR | 11,367.00 | 2.32 |
Mubadala | 9,093.60 | 1.85 |
Total | 87,655.35 | 18.97 |